प्रयागराज ब्यूरो । आखिरकार जून ने जाते जाते शहरियों को गर्मी से राहत दे ही दी। और इसी के साथ मानसून ने जोरदार आगाज किया है। तीस जून रविवार की रात बादलों ने जोरदार बारिश कर दी। जिससे मौसम सुहाना हो गया। सोमवार को सुबह रिमझिम फुहारों ने पारे की गर्मी खत्म कर दी। इसी के साथ पारा गिर गया। हाल फिलहाल मानसून ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी है। मौसम विज्ञानियों ने उम्मीद जताई है कि अब रह रहकर बारिश होती रहेगी।
25 मई से आसमान से बरसी आग
25 मई से नौ तपा शुरू होने के साथ ही आसमान से आग बरसने लगी। नौ तपा खत्म हुआ तो इसके बाद राहत की उम्मीद थी, मगर ऐसा हो नहीं सका। लगातार गर्मी प्रचंड रुप लेती गई और तीन दशक का रिकार्ड तोड़कर पारा 47.8 डिग्री पर पहुंच गया।

बारिश लेकर आई राहत
22 जून को प्रयागराज में मानसून आ जाता है। मगर इस मौसम की पहली बारिश बीस जून को ही हो गई। इसके बाद गर्मी ने अपना असर दिखाने की कोशिश की, मगर पुरवइया ने अपना असर बनाए रखा और पारे को चढऩेे नहीं दिया। आखिरकार रविवार को आधी रात के बाद शहर से लेकर गांव एरिया में जोरदार बारिश हुई। जिसका असर सोमवार को सुबह देखने को भी मिला कि रिमझिम फुहारें पड़ती रहीं।

गिर गया पारा
बारिश के बाद भी सोमवार को दिन में आसमान में बादलों ने डेरा डाले रखा। जिसका नतीजा रहा कि पारा गिर ही गया। रविवार रात का न्यूनतम तापमान 27.4 रहा तो सोमवार को दिन में अधिकतम पारा 31 डिग्री सेल्सियस रहा।


4 एमएम शहर में बारिश
6 एमएम करछना में बारिश
1 एमएम हंडिया में बारिश
5 एमएम सोरांव में बारिश
5 एमएम फूलपुर में बारिश


मानसून पूरी तरह से आ चुका है। इस बार जोरदार बारिश के आसार हैं। उम्मीद है कि अगले पंद्रह दिनों तक बारिश रुक रुक कर होती रहेगी। पुरवइया के ढीला पडऩे पर ही बारिश रुकेगी। हालांकि अभी पुरवइया का पूरा दबाव बना हुआ है।
प्रो.शैलेंद्र राय, मौसम विज्ञानी