Electric department हुआ alert 
विद्युत वितरण मण्डल फस्र्ट नगर ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी उपखण्ड अधिकारियों को एक लेटर जारी किया है। इसमें साफ कहा गया है कि सिटी में जिन स्थानों पर बिजली की एलटी एवं एचटी लाइनों के नीचे होलिका दहन के लिए भारी मात्रा में लकड़ी या अन्य कोई ज्वलनशील घास, पत्ती आदि एकत्र किया गया है या फिर इसकी होलिका जलाने की तैयारी की जा रही है, तो इसे हटवाना सुनिश्चित करें। क्योंकि, इससे उठने वाली आग की लपटें वायर्स और कंडक्टर, केबिल को भारी नुकसान पहुंचा सकती हैं। इसके चलते सिटी में बिजली की बड़ी समस्या उत्पन्न हो सकती है।  

गलियों में ज्यादा है खतरा 
सिटी के कई एरियाज में बिजली सप्लाई के लिए संकरी गलियों से एचटी व एलटी लाइनों का जाल बिछा हुआ है। सिटी में कई जगहों पर संकरी गलियों में होलिका दहन होता है। विभाग जिन एरियाज को लेकर ज्यादा चिंतित है उनमें बहादुरगंज, मुठठीगंज, हटिया चौराहा, रामबाग, लोकनाथ, भारती भवन, मालवीय नगर, चौक, अतरसुइया, रानी मंडी, जीरो रोड, जानसेनगंज, शाहगंज, नखास कोना, हीवेट रोड, साउथ मलाका, खुल्दाबाद, मीरापुर आदि शामिल हैं। इन जगहों पर होलिकादहन के दि जलाए जाने वाले सामानों की मात्रा लगातार बढ़ रही है।  

सभी जेई व एसडीओ को आदेश दे दिया गया है कि जहां भी वायर के नीचे होलिकाएं स्थापित हैं उन्हें हटाया जाए ताकि किसी प्रकार की कोई घटना न हो। जरुरत पडऩे पर पुलिस का भी सपोर्ट लिया जाएगा. 
डीके दोहरे 
अधीक्षण अभियंता विद्युत नगर वितरण मण्डल फस्र्ट 
Electric department हुआ alert 

विद्युत वितरण मण्डल फस्र्ट नगर ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी उपखण्ड अधिकारियों को एक लेटर जारी किया है। इसमें साफ कहा गया है कि सिटी में जिन स्थानों पर बिजली की एलटी एवं एचटी लाइनों के नीचे होलिका दहन के लिए भारी मात्रा में लकड़ी या अन्य कोई ज्वलनशील घास, पत्ती आदि एकत्र किया गया है या फिर इसकी होलिका जलाने की तैयारी की जा रही है, तो इसे हटवाना सुनिश्चित करें। क्योंकि, इससे उठने वाली आग की लपटें वायर्स और कंडक्टर, केबिल को भारी नुकसान पहुंचा सकती हैं। इसके चलते सिटी में बिजली की बड़ी समस्या उत्पन्न हो सकती है।  

गलियों में ज्यादा है खतरा 

सिटी के कई एरियाज में बिजली सप्लाई के लिए संकरी गलियों से एचटी व एलटी लाइनों का जाल बिछा हुआ है। सिटी में कई जगहों पर संकरी गलियों में होलिका दहन होता है। विभाग जिन एरियाज को लेकर ज्यादा चिंतित है उनमें बहादुरगंज, मुठठीगंज, हटिया चौराहा, रामबाग, लोकनाथ, भारती भवन, मालवीय नगर, चौक, अतरसुइया, रानी मंडी, जीरो रोड, जानसेनगंज, शाहगंज, नखास कोना, हीवेट रोड, साउथ मलाका, खुल्दाबाद, मीरापुर आदि शामिल हैं। इन जगहों पर होलिकादहन के दि जलाए जाने वाले सामानों की मात्रा लगातार बढ़ रही है।  

सभी जेई व एसडीओ को आदेश दे दिया गया है कि जहां भी वायर के नीचे होलिकाएं स्थापित हैं उन्हें हटाया जाए ताकि किसी प्रकार की कोई घटना न हो। जरुरत पडऩे पर पुलिस का भी सपोर्ट लिया जाएगा. 

डीके दोहरे अधीक्षण अभियंता विद्युत नगर वितरण मण्डल फस्र्ट