प्रयागराज (ब्यूरो)। शहर का जर्जटाउन इलाका पॉश पास एरिया माना जाता है। इस क्षेत्र में डॉक्टर और अधिवक्ता से लेकर बड़े ठेकेदार सहित तमाम अधिकारी भी रहते हैं। फिर भी थाना पुलिस ढिलाई से बाज नहीं आ रही थी। लोगों का कहना है कि पुलिस की अनदेखी के चलते ही इलाके में नशे की मण्डी खुलेआम चला करती है। यहां गाजा ही नहीं स्मैक जैसे अन्य नशीले पदार्थ का बाजार फलफूल रहा है। इस तरफ थाना पुलिस तो दूर अन्य कोई टीम भी गौर करना मुनासिब नहीं समझती थी। नशे के सौदागरों और नशेडिय़ों से परेशान कुछ लोग खुद विरोध किया करते थे। मानिकचंद द्वारा दी गई तहरीर में कहा गया है कि नशे के व्यापार का उनका परिवार अक्सर विरोध किया करता था। इसी विरोध के चलते सौदागर उनसे व उनके परिवार से रंजिश रखा करते थे। शुक्रवार को मर्डर मर्डर के बाद मौके पर पहुंचे तमाम नाराज लोग चीख-चीख कर क्षेत्र में नशे के व्यापार पर आक्रोश व्यक्त कर रहे थे। लोगों का कहना तो यह भी था कि नशे के इन व्यापारियों पर क्राइम ब्रांच, से लेकर एसओजी व नारकोटिक्स टीम तक भी कार्रवाई करना मुनासिब नहीं समझ रही थी।