प्रयागराज ब्यूरो । सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस)- 2022 के इंटरव्यू का सोमवार से आगाज हो गया। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) में दो पाली में शुरू हुए साक्षात्कार के लिए पहले दिन 64 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। आयोग के हर दिन के शेडयूल में प्रतियोगियों की यही संख्या बुलायी जा रही है। इंटरव्यू के लिए एक्सपट्र्स के चार पैनल बनाये गये हैं। प्रत्येक पैनल को 16 कैंडीडेट्स का इंटरव्यू लेना है। इंटरव्यू की प्रक्रिया 21 मार्च को कम्प्लीट होगी।
कुल 17 दिन चलेगा इंटरव्यू
20 फरवरी से 21 मार्च के बीच कुल 17 वर्किंग डे ही मिल रहे हैं। इसी दौरान इंटरव्यू का आयोजन होगा। पीसीएस मेंस की परीक्षा क्लीयर करने वाले 1070 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए सेलेक्ट किया गया है। सोमवार को आयोग में सुबह नौ बजे से साक्षात्कार की प्रक्रिया शुरू हुई। पहली पाली में 32 अभ्यर्थी बुलाए गए थे। भावी अफसरों से सामान्य जागरूकता, अभिव्यक्ति की क्षमता, व्यक्तित्व और सेवा के लिए सामान्य उपयुक्तता की दृष्टि से प्रश्न पूछे गए। कुछ से पूछा गया कि आपको एसडीएम बना दिया गया और ग्रामीण क्षेत्र में सरकारी योजना का पालन कराना है, लेकिन कुछ अराजकतत्व उसमें बाधक बन रहे हैं, उनसे कैसे निपटेंगे? कुछ अभ्यर्थियों से प्रदेश सरकार की योजनाओं के बारे में पूछा गया। एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) से प्रश्न कई अभ्यर्थियों से पूछे गए। अभ्यर्थी जिस जिले के निवासी हैं, उनसे उस जिले का उत्पाद पूछा गया।
महिला सशक्तीकरण से जुड़े भी सवाल
अभ्यर्थी राजयोगिनी से महिला सशक्तीकरण के बारे में पूछा गया। श्वेता सिंह से महिला हिंसा के बारे में पूछा गया। इसके अलावा आज के दौर में महिलाओं को किन समस्याओं का सामना करना पड़ता है? लिंग भेद को कैसे खत्म किया जा सकता है? अभ्यर्थियों के मुख्य विषय से भी अधिकतर प्रश्न पूछे गए। प्रशांत शुक्ला से हिंदी साहित्य के बारे में प्रश्न पूछे गए। श्वेतांक सिन्हा से पूछा गया कि इस बार केंद्रीय बजट का फोकस किस पर था। उनका मुख्य परीक्षा का विषय समाजशास्त्र था, इस पर कई प्रश्न पूछे गए। शाम पांच बजे तक साक्षात्कार की प्रक्रिया चली। साक्षात्कार देकर निकलने वालों का अनुभव जानने के लिए प्रतियोगी छात्रों की भीड़ गेट पर रही।अभ्यर्थियों से पूछे गये सवाल
आप एसडीएम हैं और कोई आपके सामने किसी लड़की को छेड़ता है तो क्या करेंगे? क्या उसकी पहचान उजागर करेंगे।
बीएसए बने तो बेसिक शिक्षा में सुधार के लिए क्या करेंगे।
एसडीएम के तौर पर ऐसी क्या योजना बनाएंगे, जिस पर विपक्ष सवाल न करे।
कोई नायब तहसीलदार भ्रष्टाचार में लिप्त है तो आप बतौर एसडीएम उसे कैसे रोकेंगे और क्या कार्रवाई करेंगे।
जाति आधारित जनगणना कराना सही है या गलत।
अशोक और अकबर में किसे महान मानते हैं।
यूपी सरकार ने स्ट्रीट वेंडरों के लिए कौन सी योजना बनाई है
भारत के पड़ोसी देशों के नाम बताएं और भारत के साथ उनके तीन सकारात्मक एवं तीन नकारात्मक संबंधों के बारे में बताएं