प्रयागराज (ब्‍यूरो)। सबसे अहम कि वर्तमान में एसआरएन अस्पताल का ब्लड बैक इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन के ब्लड बैंक से प्लेटलेट खपत के मामले में बराबरी पर आ गया है। यहां पर शुक्रवार को 109 यूनिट की खपत हुई। एएमए ब्लड बैंक में कुल 138 यूनिट प्लेटलेट लोग ले गए। इसी तरह शुक्रवार को बेली ब्लड बैंक में 59 यूनिट की खपत हुई।

एसआरएन अस्पताल में पिछले दो दिन मे प्लेटलेट की खपत- 198 यूनिट

शुक्रवार को खपत- 109 यूनिट

बेली अस्पताल में पिछले दो दिन में खपत- 107 यूनिट

शुक्रवार को खपत- 59 यूनिट

एएमए में पिछले दो दिन में प्लेटलेट की खपत- 200 यूनिट

शुक्रवार को खपत- 138 यूनिट

फिर कैसे घट रहा डेंगू

डॉक्टर्स और एक्सपट्र्स का कहना है कि इस बार डेंगू के केसेज घट नही रहे हैं। पुराने मरीजों की रिकवरी होने के साथ नए मरीजों के आने का क्रम जारी है। खुद ब्लड बैंकों के अधिकारियों का कहना है कि रिपीट डिमंाड नही आ रही है, सभी डिमांड फ्रेश हैं। इसका मतलब ह कि नए मरीज अधिक संख्या में आ रहे हैं। अधिकतर डिमांड प्राइवेट अस्पतालों से आ रही हैं। कुछ मामलों में यह भी देखने में आया है कि 20 से अधिक प्लेटलेट होने के बावजूद मरीजों को चढ़ा दी गई हैं।

अपना नेचर बदल रहा है डेंगू वायरस?

शहर के नामचीन डॉक्टर्स के बीच दबी जुबान में यह भी चर्चा है कि डेंगू वायरस के नेचर में बदलाव हो रहा है। पिछले सालों में हल्की ठंड और दीपावली की दस्तक होते ही केसेज काफी कम हो जाते थे और प्लेटलेट की डिमांड बेहद कम हो जाती थी। लेकिन इस बार ऐसा नही हो रहा है। बहुत से मरीज ऐसे हैं जिनका डेंगू एलाइजा निगेटिव है और उनकी प्लेटलेट कम हो गई है और सभी लक्षण डेंगू के जैसे हैं। इस बार कई मरीजों पेट और लंग्स में पानी भर जाने के मामले भी सामने आए हैं।

खाली हैं ब्लड बैंकों की तिजोरी

दीपावली के बाद से ब्लड बैंकों का स्टाक लगभग खाली है। लोगों के वालेंट्री डोनेट नही करने से एक्स्ट्रा प्लेटलेट नही बन पा रहा है जिसकी वजह से रोजाना कई मरीजों के तीमारदार लौटाए जा रहे हैं। जिन मरीजों के पास डोनर नही है उनकी हालत अधिक खराब हो रही है। अगर लोग जनहित में आगे आकर डोनेशन करें तो ब्लड बैंकों का स्टाक बढ़ाया जा सकता है।

नही मिला एक भी संक्रमित, कुल पांच मौतें

उधर जिला मलेरिया विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को एक भी डेंगू मरीज सामने नही आया है। मेडिकल कॉलेज में हुई एलाइजा जांच में भी भी मरीज की पुष्टि नही हुई है। पिछले दो माह के बाद यह पहला मौका है जब डेंगू का कोटा जीरो रहा है। यही नही जिला मलेरिया अधिकारी आनंद सिंह कहना है कि दो अन्य मरीजों की मौत भी डेंगू से होने की पुष्टि हुई है। इस तरह से जिले में डेंगू से मरने वालों की आफिशियल संख्या बढ़कर पांच हो गई है।

हाईकोर्ट में होगी डेंगू जांच

इलाहाबाद हाईकोर्ट परिसर में शुक्रवार से डेंगू जांच की शुरुआत की गई है। जिससे अधिवक्ताओं को आने वाले खतरे से बचाया जा सके। वहीं बार एसोसिएशन की ओर से 31 अक्टूबर को परिसर में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया है। संयुक्त सचिव प्रेंस आशुतोष त्रिपाठी ने बतायाकि न्यायालय परिसर में स्थापित चिकित्सालय में डेंगू की जांच शुरू करना आवश्यक था। जिसके लिए एसोसिएशन की ओर से बार अध्यक्ष राधाकांत ओझा, महासचिव सत्यधीर सिंह जादौन ने आभार प्रकट किया है।