अतरसुइया निवासी परिवार के लोगों ने मंगलवार को किया बॉडी की पहचान
PRAYAGRAJ: नए पुल पर यमुना में सोमवार को मिली बॉडी मो। इरफान (22) की थी। वह अतरसुइया का रहने वाला था। मंगलवार को उसकी पहचान घर वालों द्वारा की गई। उसे तलाश रहे घर वाले पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे थे। थाने पर जाने के बाद कीडगंज पुलिस ने उन्हें शिनाख्त के लिए पोस्टमार्टम हाउस भेजा था।
मोबाइल छोड़ निकला था घर से
परिजनों ने पुलिस को बताया कि इरफान दो दिन से लापता था। घर वाले उसकी तलाश कर रहे थे। इस बात की जानकारी अतरसुइया पुलिस को भी दी गई थी। पुलिस भी उसकी तलाश में जुटी थी। मोबाइल भी घर पर ही छोड़ दिया था। सोशल मीडिया और तमाम माध्यमों के जरिए भी खोजने की कोशिश की गई। मगर, उसका कहीं कुछ पता नहीं चला। सोमवार को जब पुल के नीचे बॉडी मिली तो पहचान नहीं हो सकी थी। पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया था। पुल के नीचे बॉडी मिलने की सूचना पर आशंका वश पिता मो। हसमत परिवार के साथ कीडगंज थाने पहुंचे। पुलिस उन्हें शिनाख्त के लिए पोस्टमार्टम हाउस भेज दी। यहां बॉडी को देखते ही परिवार वाले चीख पड़े। उसकी पहचान इरफान के रूप में किए। पुलिस के मुताबिक परिवार वाले खुद परेशान हैं कि वह सुसाइड क्यों किया। उसके पास ऐसी कोई वजह नहीं थी कि वह सुसाइड करे।
पहचान के बाद युवक की बॉडी का पोस्टमार्टम कराया गया। मौत की वजह पानी में डूबने से बताई गई है। परिवार वाले भी सुसाइड की वजह नहीं बता पा रहे।
रोशन लाल, इंस्पेक्टर कीडगंज