प्रयागराज ब्यूरो । आईआरसीटीसी अब थाईलैण्ड की सैर कराएगा। बैंकाक और पटाया की खूबसूरती किफायती खर्च में देखनी हो तो फिर ये पैकेज आपके लिए ही है। थाईलैण्ड टूर 25 अगस्त को शुरू होगा और तीस अगस्त को वापसी होगी।
सारी व्यवस्था करेगा आईआरसीटीसी
लखनऊ टू थाइलैण्ड टूर की सारी व्यवस्था आईआरसीटीसी करेगा। पैकेज में पटाया में नांग नूच, ट्रापिकल गार्डन, अलकजार शो एवं कोरल आईलैण्ड, बैंकाक में जेम्स गैलरी, बैंकाक का हाफ डे सिटी टूर, चाओप्राया क्रूज, सफारी वल्र्ड, मरीन पार्क, सी लाइफ बैंकाक, ओशिन वल्र्ड के विजिट को शामिल किया गया है।
लखनऊ से जाएगी सीधी फ्लाइट
टूर में शामिल होने वाले यात्रियों को लखनऊ से सीधी फ्लाइट से बैंकाक ले जाया जाएगा। टूर पैकेज में आने जाने का हवाई यात्रा का खर्च, चार सितारा होटल में रहने की सुविधा एवं वहां होटल में भारतीय खाने की व्यवस्था मुहैया कराई जाएगी। पैकेज की बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी के लखनऊ पयर्टन भवन और कानपुर स्थित कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है। आईआरसीटीसी की बेवसाइट पर ऑन लाइन बुकिंग भी कराई जा सकती है।


ये है पैकेज रेट
- दो से तीन व्यक्तियों के साथ बुकिंग कराने पर पैकेज का रेट 57900 रुपये प्रति व्यक्ति है।
- एक व्यक्ति का पैकेज रेट 67500 रुपये है।
- प्रति बच्चे का पैकेज रेट 52900 है।

तमाम टूरिस्ट थाईलैण्ड जाते हैं। ऐसे में उन्हें तमाम फालतू के खर्च करने पड़ते हैं। आईआरसीटीसी का टूर पैकेज काफी किफायती है। इसकी ऑन लाइन बुकिंग कराई जा सकती है। इस पैकेज से टूरिस्ट को थाईलैण्ड की मशहूर जगहों पर घूमने का मौका मिलता है। उन्हें कोई दिक्कत भी नहीं होती है।
अजीत कुमार सिन्हा, मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक, आईआरसीटीसी