प्रयागराज ब्यूरो ।प्रयागराज। दक्षिण भारत के मंदिरों के दर्शन करना है तो फिर ये टुअर पैकेज आपके लिए ही है। आईआरसीटीसी ने भारत गौरव दक्षिण भारत यात्रा का शेड्यूल जारी किया है। इसके तहत 13 जुलाई से 25 जुलाई तक भारत गौरव ट्रेन से यात्रा कराई जाएगी। इसके लिए आईआरसीटीसी की बेवसाइट से टिकट बुक किया जा सकता हे।

गोरखपुर से शुरू होगी यात्रा
भारत गौरव ट्रेन गोरखपुर रेलवे जंक्शन से अपनी यात्रा शुरू करेगी। गोरखपुर के बाद यात्री इस ट्रेन पर कप्तानगंज, थावे, सीवान, छपरा, बनारस, प्रयागराज, प्रतापगढ़, रायबरेली, लखनऊ, कानपुर, उरई, वीरांगना लक्ष्मी बाई जंक्शन, ललितपुर और बीना जंक्शन से सवार हुआ जा सकता है।
इन मंदिरों के होंगे दर्शन
भारत गौरव पर्यटक ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों को रामेश्वरम, मीनाक्षी मंदिर मदुरै, कन्याकुमारी, तिरुपतिबालाजी और मल्लिकार्जुन ज्योर्तिलिंग के दर्शन का अवसर मिलेगा। यात्रियों को जंक्शन से होटल और मंदिर तक बसों से ले जाया जाएगा।


आईआरसीटीसी समय समय पर टुअर पैकेज जारी करती है। ताकि तीर्थ यात्रा करने वालों को आसानी से भारत भ्रमण का मौका मिल सके। आईआरसीटीसी की बेवसाइट से टुअर पैकेज की बुकिंग कराई जा सकती है।
अजीत सिन्हा, क्षेत्रीय प्रबंधक आईआरसीटीसी

स्लीपर क्लास- 24450 रुपये प्रति व्यक्ति
थ्री एसी क्लास- 40850 रुपये प्रति व्यक्ति
टू एसी क्लास- 54200 प्रति व्यक्ति