प्रयागराज (ब्यूरो)।मंगलवार को रेलवे के टिकटों की ऑन लाइन बुकिंग बंद रही। जिससे लोग परेशान हुए। लोगों की परेशानी कम करने के लिए रेलवे ने रिजर्वेशन काउंटर की संख्या बढ़ाई। मगर भीड़ कम नहीं हुई। रेलवे स्टेशनों पर भीड़ से अफरातफरी का माहौल रहा। लोग अपना मोबाइल एप और ऑनलाइन बुकिंग करने वालों से सम्पर्क करते रहे, मगर उन्हें सहुलियत नहीं हुई।
आईआरसीटीसी की बंद हो गई साइट
मंगलवार को अचानक आईआरसीटीसी की साइट बंद हो गई। साइट से ऑन लाइन रेलवे के टिकटों की बिक्री होती है। अचानक साइट बंद होने से अफरातफरी का माहौल हो गया। इसकी जानकारी रेलवे अफसरों को हुई तो आननफानन में प्रयागराज, कानपुर, गोविंदपुरी, झांसी, ग्वालियर, मथुरा और आगरा कैण्ट में रिजर्वेशन के अतिरिक्त काउंटर खोले गए। उधर, सुबह जब लोगों को पता चला कि ऑनलाइन टिकट बुक नहीं हो पा रहे हैं। साइट नहीं खुल रही है तो स्टेशनों पर रिजर्वेशन टिकट के लिए भीड़ लग गई। शाम तक स्टेशनों के काउंटर पर भीड़ लगी रही। वहीं हजारों की संख्या में लोग भीड़ की वजह से स्टेशनों से खाली लौट आए।
आईआरसीटीसी की साइट बंद हो गई। जिससे ऑनलाइन टिकटों की बुकिंग बंद हो गई। यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशनों पर अतिरिक्त काउंटर खोले गए। जिससे टिकटों की बिक्री हुई।
अमित सिंह, जनसम्पर्क अधिकारी