प्रयागराज (ब्यूरो)।कंपनी बाग में मजार के मौत के घाट उतारी गई इरम हामिद सिद्दीकी के कातिलों का पता तीन दिन बाद भी नहीं चल सका है। कातिलों की तलाश और तफ्तीश में जुटी पुलिस के जांच की दिशा अब बदल गई है। अब तक की गई छानबीन में इरम या उसके परिवार की किसी से कोई कट्टर रंजिश जैसी बात सामने नहीं आई है। पुलिस को शक है कि जब रंजिश जैसी कोई बात नहीं है, तो कत्ल की वजह प्रेम प्रसंग हो सकती है। इस लिए अब पुलिस के जांच की दिशा रंजिश व विवाद से हटकर प्रेम प्रसंग की तरफ घूम गई है। उसके गायब मोबाइल की निकाली गई कॉल डिटेल में भी पुलिस को कातिलों तक पहुंचने का कोई पुख्ता मार्ग नहीं मिल पा रहा है। फिर भी प्राप्त सीडीआर के आधार पर करीब आधा दर्जन प्राइम सस्पेक्ट युवक हिरासत में लिए गए हैं। उन सभी से कर्नलगंज पुलिस के द्वारा लगातार पूछताछ जारी है। पुलिस जिस तरह से इस मामले में काम कर रही है उससे माना जा रहा है कि कातिल जल्द ही गिरफ्तार किए जा सकते हैं। खैर शक व आशंकाएं चाहे जो हों, पर हकीकत से पर्दा कातिल की गिरफ्तारी के बाद ही उठेगा।

रंजिश का एंगल खारिज
करीब 30 वर्षीय इरम हामिद सिद्दीकी शिक्षित व रिच फेमिली से विलांग करती थी। वह खुद भी सैदाबाद के एक कॉलेज से पीजी कर रही थी। पति जमशेदपुर में रहकर मोबाइल कंपनी में काम किया करता था। उसका एक भाई दिल्ली तो दूसरा यहीं कोल्डड्रिंक और वाटर की एजेंसी ले रखा है। सभी अपने-अपने काम धंधे में मशगूल थे। परिवार के पास रोजगार और नौकरी में व्यस्त रहता है। ऐसे में बेटे को स्कूल छोडऩे व ले जाने का काम इरम ही किया करती थी। परिवार को काम धंधे से फुर्सत ही नहीं थी कि वह किसी से रंजिश व विवाद करें। कंपनी बाग में इरम की बॉडी मिलने वाले दिन से पूरी फेमिली किसी कोई रंजिश नहीं होने की बात करती आ रही है। अब तो कत्ल की जांच में जुटी पुलिस भी इस नतीजे पर है कि कि उसके परिवार का किसी से कोई विवाद नहीं है। ऐसे में परिवार ही नहीं अब पुलिस भी इस सवाल को सोच कर हैरान है कि आखिर उसकी हत्या क्यों और किसने की?
स्पष्ट लाइन नहीं मिल पा रही पुलिस को
विवाद और रुपयों के लेनदेन से जुड़े एंगल पर जांच करने वाली खाली हाथ रही पुलिस अब तफ्तीश की दिशा चेंज कर दी है। शक और आशंका के आधार पर पुलिस ने जांच की दिशा प्रेम प्रसंग की तरफ मोड़ दी है। पुलिस का मानना है कि हो सकता है कि मजार के अंदर हुई उसकी हत्या का कारण प्रेम प्रसंग में हुआ विवाद ही हो। हालांकि इस बात की अभी कोई पुष्टि नहीं है, ऐसा सिर्फ पुलिस शक और आशंका के आधार पर जांच कर रही है। इरम के मोबाइल की निकाली गई सीडीआर के आधार पर पुलिस के द्वारा करीब आधा दर्जन प्राइम सस्पेक्ट युवक उठाए गए हैं। हालांकि पूछताछ में उन युवकों से पुलिस को कुछ अहम क्लू मिले हैं। जिसके आधार पर पुलिस को उम्मीद है कि कातिल जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे।

अब तक की गई पूछताछ व छानबीन में परिवार की किसी से कोई रंजिश सामने नहीं आई है। ऐशा दशा में उसकी हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग का शक बढ़ जाता है। इस शक को कंफर्म करने के लिए पूछताछ की जा रही है। उस हर एंगल पर जांच की जा रही है जिससे कातिलों के पकड़े जाने की जरा भी उम्मीद है।
राम मोहन राय
एसओ कर्नलगंज