जल्द ही उनके करीबियों व परिवार वालों से भी पूछताछ करेगी जांच कर रही जोनल टीम
विभाग के हर फन से वाकिफ मणिलाल गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की चाल को दे रहे मात
PRAYAGRAJ: महकमे के हर फन से वाकिफ महोबा के एसपी रहे मणिलाल पाटीदार और पुलिस के बीच लुकाछिपी का खेल जारी है। इन पर घोषित 50 हजार रुपये का इनाम एक लाख तक किए जाने की कवायद तेज हो गई है। इसके साथ गिरफ्तारी को लेकर भी एक बार फिर पुलिस ने कमर कस लिया है। चूंकि पूरे मामले की विवेचना एसपी क्राइम कर के पास है। गिरफ्तारी कि लिए प्रयागराज से टीम राजस्थान भेजने की तैयारी है। इस काम में पुलिस की मदद एसटीएफ भी कर रही है।
एसपी क्राइम कर रहे केस की जांच
निलंबित आइपीएस मणिलाल पर क्रशर कारोबारी इंद्रकांत त्रिपाठी की मौत और भ्रष्टाचार का मुकदमा है। इसी मामले में वह भागे-भागे फिर रहे हैं। एडीजी प्रेम प्रकाश द्वारा मामले की जांच एसपी क्राइम प्रयागराज को सौंपी गई है। विभाग के हर फन से वाकिफ मणिलाल गिरफ्तारी को लेकर पुलिस के हर कदम को मात देते आ रहे हैं। जोनल स्तर पर गठित टीम के प्रभारी एसपी क्राइम अब मणिलाल पाटीदार पर शिकंजा कसना शुरू कर दिए हैं। उनके नेटवर्क में रहने वालों पर इस टीम की नजर टिक गई है। पाटीदार ने मोबाइल नंबर भी चेंज कर दिए हैं। ऐसे में उनकी लोकेशन
भी पुलिस ट्रेस नहीं कर पा रही। यह सब देखते हुए जोनल टीम उसके घरवालों पर प्रेशर बनाने के मूड में आ चुकी है। टीम से जुड़े लोगों की दबी जुबान मानें तो जल्द ही मणिलाल के घर वालों का बयान दर्ज किया जा सकता है। गिरफ्तारी को लेकर एक दफा फिर टीम राजस्थान के लिए रवाना होगी। पाटीदार की सुरागरसी में प्रयागराज जोनल टीम के साथ महोबा पुलिस भी जुटी हुई है। बताते हैं कि पूर्व में मणिलाल की एक दुकान, मकान चिन्हित कर कोर्ट के आदेश पर वहां कुर्की की नोटिस चस्पा की गई थी। हालांकि जब्तीकरण की कार्रवाई अब तक नहीं हो सकी है। इसे पूरे मामले को लेकर हाई कोर्ट का रुख भी सख्त हो गया है। यह देखते हुए एसपी क्राइम ने उस घोषित 50 हजार से बढ़ाकर एक लाख का इनाम करने के लिए लिखापढ़ी शुरू कर दिए हैं। माना जा है कि पाटीदार पर जल्द ही एक लाख का इनाम हो जाएगा। प्रकरण में एक दारोगा, सिपाही व कुछ अन्य की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है।
अभियुक्त मणिलाल की तलाश तेज कर दी गई है। गिरफ्तारी के लिए जल्द ही एक टीम राजस्थान भेजी जाएगी।
आशुतोष मिश्रा, एसपी क्राइम प्रयागराज