प्रयागराज ब्यूरो । विवाद किस बात को लेकर था? यह तो पता नहीं चल पाया लेकिन छात्रों की भिड़ंत स्कूल प्रिमाइस से चंद कदम की दूरी पर हीरा हलवाई चौराहे के पास हुई। सरेआम चाकू चलाये गये। इससे स्कूल के दो छात्र जख्मी हो गये। सड़क पर यह दृश्य देखकर सन्नाटे में आ गये लोगों ने हमलावरों को पकडऩे का प्रयास किया तो वे भाग निकले। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। घायलों को लोक सेवा आयोग चौराहे के समीप स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के संबंध में सिविल लाइंस थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी गयी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
पिता ने दी थाने में तहरीर
चाकू लगने से घायल हुए छात्रों का नाम कार्तिकेय गुप्ता और ऋषि सोनी बताया गया है। कार्तिकेय के पिता आलोक की तहरीर पर सिविल लाइंस पुलिस ने कोतवाली निवासी एक नाबालिग छात्र और उसके कुछ साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। घटना का कारण साफ नहीं है, लेकिन कहा जा रहा है कि छात्रों के बीच पहले स्कूल के भीतर किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। स्कूल बंद होने के बाद वे प्रिमाइस से बाहर निकले तो पहले मारपीट हुई और बाद में चाकू से हमला कर दिया गया। सिविल लाइंस निवासी कार्तिकेय गुप्ता आइपीईएम स्कूल में 10वीं का छात्र है। ऋषि उसका क्लासमेट है।
क्लासमेट है दोनो पक्ष
बताया जाता है कि घायल और हमलावर दोनों पक्षों के छात्र क्लासमेट हैं। हमलावर छात्र कोतवाली एरिया का रहने वाला बताया गया है। वह अभी माइनर की श्रेणी में है, इसलिए पुलिस ने उसका नाम बताने से परहेज किया। पूछताछ में पता चला कि उनके बीच पिछले कुछ दिनों से किसी प्रकरण को लेकर विवाद चल रहा था। पहले बात कैंपस के भीतर तक ही सीमित थी। वहां दोनों के बीच तनातनी छात्रों के साथी भी महसूस कर रहे थे। बुधवार दोपहर झगड़ा हुआ तो कार्तिकेय और ऋषि को बाहर देख लेने की धमकी दी गई थी। कार्तिकेय और ऋषि ने सपने में भी नहीं सोचा था कि बाहर कुछ ऐसा होने वाला है। उधर, हमलावर छात्र ग्रुप एलर्ट मोड में था। दोनों को बाहर आते देखकर उसने अपने साथियों को बुला लिया। दोनो गुट चौराहे के पास पहुंचे तो गाली-गलौज शुरू हो गयी। एतराज करने पर मारपीट हो गई। इसी बीच एक छात्र ने चाकू से हमला कर दिया।
चाकू लगते ही चीख पड़े छात्र
वार से कार्तिकेय को पीठ और ऋषि को कंधे के नीचे चाकू लगते ही चीख-पुकार मच गई। तब हमलावर छात्र धमकी देते हुए वहां से भाग निकले। स्कूल के बाहर बीच सड़क हुई घटना से राहगीर सन्नाटे में आ गये। आनन-फानन में दोनों जख्मी छात्रों को पहले निजी अस्पताल और फिर बाद में स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया। घटना की जानकारी मिलने पर चौकी इंचार्ज थार्नहिल रोड दीपक कुमार मौके पर पहुंचकर छानबीन की और सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। उन्होंने बताया पूछताछ और जांच में पता चला कि किसी छात्रा को लेकर भी छात्रों के बीच विवाद हुआ था। झगड़े में हमलावर छात्र को भी चोट आने की सूचना है।
पहले भी हो चुका है झगड़ा, मारपीट
स्कूलों में पढऩे वाले छात्र इन दिनों बेहद आक्रामक हो चुके हैं। कई स्कूलों में पढऩे वाले छात्रों के बीच स्कूल से उपजा विवाद सड़क तक पहुंच चुका है। सड़क पर मारपीट और बमबाजी जैसी घटनाएं भी सामने आ चुकी हैं। इसी स्कूल के कुछ छात्रों के बीच झगड़ा और मारपीट हो चुकी है। एक छात्र को बाहरी लड़कों को बुलाकर हमला करवाया गया था। पुलिस चौकी से चंद कदम दूर स्थित स्कूल के बाहर हुई घटना को लेकर लोग तरह-तरह की बात कह रहे हैं। बीते माह एजी आफिस चौराहे के दूसरे स्कूल के छात्रों के बीच डंडे चले थे।
तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है। पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि छात्रों के बीच विवाद आखिर था किस बात को लेकर। आरोपित को जल्द गिरफ्तार करके कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
भानु प्रताप
इंस्पेक्टर सिविल लाइंस
बुलट से आए तीन लड़कों ने ऋषि व कार्तिकेय पर हमला किया है। दोनों छात्र घायल हैं उनका इलाज चल रहा है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ओम मिश्रा नाम के लड़के की पहचान हुई है। पुलिस ओम व दो अन्य युवकों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
सुमित लिडिल
प्रिंसिपल, आईपीईएम