PRAYAGRAJ: चेकिंग में यदि बगैर मास्क पुलिस से बच भी गए तो अब कैमरे से नहीं बच पाएंगे। गाडि़यों की तरह अब मास्क न लगाने वालों का कैमरे से ई-चालान किया जाएगा। यह चालान गाड़ी नंबर के आधार पर होगा। कोरोना से लोगों को बचाने में जुटी पुलिस द्वारा रविवार को यह बड़ा फैसला लिया गया।

कोरोना के बढ़ते रफ्तार को रोकने के लिए पुलिस व जिला प्रशासन ने एड़ी से चोटी का जोर लगा दिया है। लाख कोशिशों के बावजूद तमाम लोग मास्क लगाना मुनासिब नहीं समझ रहे। रविवार रात अचानक पुलिस अफसरों ने ऐसे गैर जिम्मेदार लोगों पर शिकंजा कसने के लिए प्लान तैयार किया। इसके तहत बिना मास्क लगाए के निकलने वालों का चालान अब सीसीटीवी के जरिए होगा। यदि वाहन सवार मास्क नहीं लगाए हैं तो उनके वाहन नंबर के आधार पर ई-चालान किया जाय। यह चालान सीधे उनके घर गाड़ी चालान की तरह भेजा जाएगा। जुर्माने की रकम जमा न करने पर गाड़ी नंबर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस गिरफ्तारी भी करेगी। प्लान पर कार्रवाई शुरू करने के लिए कंट्रोल रूम में तैनात जवानों को दिए गए हैं। कहा गया है कि कंट्रोल रूम गाड़ी नंबर नोट कर जानकारी सम्बंधित चौकी या थाना पुलिस को भी दे। ताकि यदि चेकिंग में गाड़ी पकड़ी जाय तो उसका चालान पुलिस कर तत्काल मौके पर ही कर सकें।