प्रयागराज ब्यूरो बीकानेर प्रयागराज एक्सप्रेस में टिकट निरीक्षक के साथ मारपीट के मामले ने गंभीर रुख अख्तियार कर लिया है। मामले की जांच के लिए दो टीम लगी हुई है। फौरी तौर पर वीडियो को महत्वपूर्ण साक्ष्य माना जा रहा है। जिसमें जीआरपी के जवान टिकट निरीक्षक की पिटाई करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
शनिवार रात हुई थी घटना
शनिवार रात कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर जीआरपी फतेहपुर के थाना प्रभारी साहब लाल और जीआरपी के जवान बीकानेर प्रयागराज एक्सप्रेस में चढऩे की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान टिकट निरीक्षक ने विरोध किया तो उसे जमकर पीटा गया था। घटना के दौरान कुछ लोगों ने वीडियो बना लिया। घटना से नाराज रेलवे यूनियन ने ट्रेनों का संचालन ठप कर दिया था। जिस पर आननफानन में जीआरपी के आरोपित थाना प्रभारी समेत पांच जवानों को निलंबित कर दिया गया था। मामले में जीआरपी और आरपीएफ की जांच टीमें लगाई गई हैं।

घटना का वीडियो है महत्वपूर्ण साक्ष्य
कानपुर सेंट्रल पर हुई घटना का महत्वपूर्ण साक्ष्य वीडियो है। जोकि घटना के वक्त बना। जब जीआरपी के जवान टिकट निरीक्षक को पीट रहे थे। इसके पहले क्या हुआ, इसके लिए जांच टीमें टिकट निरीक्षक और जीआरपी के निलंबित जवानों का बयान दर्ज करेंगी।


कानपुर सेंट्रल पर हुई घटना की जांच के लिए टीमेें बनाई गई हैं। मामला है गंभीर है। प्रारंभिक जांच में जीआरपी के थाना प्रभारी समेत पांच को निलंबित किया जा चुका है। आगे की कार्रवाई जांच टीमों की रिपोर्ट के आधार पर होगी। रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
अमित सिंह, जनसम्पर्क अधिकारी, रेलवे