प्रयागराज (ब्यूरो)। ट्विटर पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट प्रोफेसर डा। विक्रम के खिलाफ जांच पूरी हो गई है। कर्नलगंज थाने में असिस्टेंट प्रोफेसर के खिलाफ केस दर्ज कराया गया था। जांच में असिस्टेंट प्रोफेसर के खिलाफ आरोप सही पाए गए हैं। जांच पूरी होने के बाद पुलिस ने चार्जशीट तैयार कर ली है। जल्द ही कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की जाएगी।
ये है मामला
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर डा.विक्रम ने दो माह पहले एक ट्विट किया था। जिसमें डा। विक्रम ने भगवान राम और श्रीकृष्ण के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। ट्विट वायरल हो गया। जिस पर हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारियों ने कर्नलगंज थाने में असिस्टेंट प्रोफेसर के खिलाफ केस दर्ज कराया था। केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने असिस्टेंट प्रोफेसर को जांच के लिए बुलाया। मगर कई दिनों तक असिस्टेंट प्रोफेसर थाने पहुंचने में आनाकानी करते रहे। इसके बाद असिस्टेंट प्रोफेसर ने पुलिस को अपनी पोस्ट की टिप्पणी के पक्ष में ही बयान दर्ज कराया। जिसके बाद पुलिस ने जांच पूरी की। जांच पूरी होने के बाद चार्जशीट तैयार कर ली गई है। इसे जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा।
असिस्टेंट प्रोफेसर डा। विक्रम के खिलाफ दर्ज केस में जांच पूरी कर ली गई है। डा.विक्रम के खिलाफ दर्ज केस में आरोप सही पाए गए हैं। चार्जशीट बन गई है। कोर्ट में जल्द ही चार्जशीट दाखिल की जाएगी।
बृजेश सिंह थाना प्रभारी कर्नलगंज