प्रयागराज (ब्यूरो)। इनवेस्टर्स समिट के दौरान निवेशकों को विभिन्न विाभगों द्वारा अपनी पालिसीज के जरिए आकर्षित करने का प्रयास किया गया। इसी क्रम में सहायक आयुक्त हथकरघा सिद्धार्थ सिंह ने टेक्सटाइल पालिसी 2022 के बारे में बताया। प्रगातिशील किसानों और कृषि आधारित औद्योगिक इकाईयों के मध्य समन्वय स्थापित करने के लिए उप निदेशक कृषि ने अपनी बात रखी। जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि एक्सपोर्ट कैपेसिटी को बढ़ाकर उद्योगों को बढ़ावा दिया जा सकता है। उन्होंने फूड प्रोसेसिंग से जुड़ी तमाम निवेश योजनाओं और उनमें मिलने वाली सब्सिडी के बारे में निवेशकों को बताया।
किस विभाग ने दिया कितने निवेश का प्रस्ताव
विभाग निवेश (करोड़ में) कुल यूनिट रोजगार सृजन
एमएसएमई 1067 62 3575
यूपीसीडा 27061 14 6500
पर्यटन 1472 20 2000
पीडीए 3954 10 5000
परिवहन विभाग 149 2 100
कुल- 33703 108 17175
उत्कृष्ट योगदान के लिए उद्यमियों का हुआ सम्मान
- राजेन्द्र कुमार मिश्रा, मंगलौर मिनरल्स
- अनिल निगम, एनआरआई निवेशक
- नरेश कुमार कुन्द्रा, नीलकण्ठ महादेव नेचुरल
- ऋषभ सिंह, एमपीएस ग्रुप
- अरूण कुमार यादव, साई इलेक्ट्रिकल्स
- प्रेरणा कपूर, वरूण बेवरेज
- डा अग्रहरि
- कृष्णम एग्रो
- शिवम बरनवाल, वेलनेस टूरिज्म
- अमरेन्द्र कुमार सिंह, अमरेन्द्र रिसार्ट
- राकेश राय, होटल एलचिको
- त्रिभुवन नाथ पटेल, धारावत्स बायोएनर्जी
- बीडी सिंह, कोडापुर आर्गेनिक फार्मर
- संजीव अग्रवाल, विनायक ग्रुप
- राजेश गुप्ता, साई धाम
- सादिक सिददीकी, शेरवानी गु्रप
नैनी इंडस्ट्रियल अथारिटी बनाने का सुझाव
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों ने अपने सुझाव दिए। सांसद डॉ। रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि नैनी औद्योगिक एरिया में नैनी इंडस्ट्रियल अथारिटी बनाया जाए। जिससे उद्योगों का पुन: विकसित किया जा सके। विधायक गुरुप्रसाद मौर्य ने कहा कि उद्योग विभाग में एक ऐसे कक्ष का निर्माण किया जाए। जिसमें उद्यमियों की समस्याओं की सुनवाई हो सके। विधायक प्रवीण पटेल ने कहा कि लोगों की उद्योगों में रुचि है। निचले दर्जें की महिलाएं मोमबत्ती, अचार, दीपक आदि बनाने की ट्रेनिंग करना चाहती है। उनके सुविधा प्रदान की जाए। इसके अलावा इस्टर्न ग्रुप आफ चैंबर्स आफ कामर्स के अध्यक्ष विनय टंडन, नैनी इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव नैययर, लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष एसके जैन, उप्र राज्य औद्योगिक कल्याण संघ के अध्यक्ष आशुतोष तिवारी, उप्र औद्योगिक संघ के अध्यक्ष अरविंद राय, यूनाइटेड ग्रुप के जगदीश गुलाटी, सतपाल गुलाटी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। आभार मुख्य विकास अधिकारी शिपू गिरि ने प्रकट किया। कार्यक्रम का आयोजन उपायुक्त उद्योग लालजीत सिंह और क्षेत्रीय प्रबंधक यूपीसीडा की ओर से किया गया। इस दौरान जिला विकास अधिकारी , परियोजना निदेशक, डीआरडीए, उप निदेशक कृषि आदि तमाम अधिकारी उपस्थित रहे।
तहसीलों और क्षेत्रों में स्थापित होंगे पांच दर्जन से अधिक प्लांट
बैग मैन्युफैक्चरिंग, आटा मिल, प्लास्टिक टैंक, एमडीपीई पाइप, राइस मिल, फ्लोर मिल, फूड प्रोसेसिंग यूनिट, कैटल फीड, स्टील फैब्रीकेशन, मिल्क प्रोसेसिंग, इंटरलाकिंग ब्रिक्स, राइस ग्रेन आदि के कई प्लांट जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में होंगे स्थापित
स्थापित होंगे ये बड़े प्रोजेक्ट
ग्रीन अमोनिया प्लांट- 22,500 करोड़
सोलर पॉवर प्लांट- 2000 करोड़
वरूण बेवरेजेज प्लांट- 1052 करोड़
सोलर पॉवर प्लांट- 600 करोड़
जेकेसी लिमिटेड- 400 करोड़
प्राइवेट फ्र ट टर्मिनल- 250 करोड़
डाटा सेंटर- 100 करोड़