PRAYAGRAJ: होली के त्यौहार पर शराब के नशे में नैनी और औद्योगिक थाना क्षेत्र में अलग अलग स्थानों पर मारपीट की कई घटनाएं हुई। जिसके दर्जन भर लोग घायल हो गए। औद्योगिक क्षेत्र में मारपीट के दौरान ईंट पत्थर भी चले जिसमें कार भी तोड़ दी गयी। मारपीट के मामले सहित पुलिस ने एससीएसटी का मुकदमा भी दर्ज किया है।
कई स्थानों पर हुई मारपीट
औद्योगिक क्षेत्र मुंगारी गांव में सोमवार को कुछ लोग शराब पीकर विवाद कर रहे थे। गांव के ही प्रशांत सिंह ने मामले को शांत करने का प्रयास किया तो सभी ने मिलकर उससे मारपीट कर ली। प्रशांत के बचाव में अनिल सिंह उर्फ सोना ने ईंट पत्थर चलाना शुरू कर दिया। झगड़ा मारपीट के दौरान अराजक तत्वों ने प्रशान्त सिंह के घर के बाहर खड़ी कार भी तोड़ दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और अनिल सिंह को गिरफ्तार कर लिया। घटना में प्रशांत सिंह की तहरीर पर इंस्पेक्टर जितेंद सिंह ने मुकदमा दर्ज कर दिया है। वहीं नैनी गांव के रहने वाले आशिक गौतम के बेटे अनुज को गांव के ही दो युवकों ने मारपीट कर घायल कर दिया। जिसके बाद अशोक गौतम की तहरीर पर दो लोगों के खिलाफ एससीएसटी का मुकदमा दर्ज कर दिया गया। इसके अलावा नैनी के तिगनौता, डाडी, अरैल, त्रिवेणी नगर में भी छिटपुट मारपीट की घटना हुई।