प्रयागराज (ब्यूराे)। चयन बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक नवल किशोर के मुताबिक साक्षात्कार के लिए दो बैच बनाए गए हैैं। पहले बैच के अभ्यर्थियों के लिए रिपोर्टिंग का समय सुबह सात से 11 बजे और दूसरे बैच की रिपोर्टिंग का समय दोपहर 12 से तीन बजे तक निर्धारित किया गया है। अभ्यर्थियों को अपने मूल अभिलेखों के साथ चयन बोर्ड कार्यालय पर उपस्थित होना है। साक्षात्कार के लिए तिथिवार, विषयवार अभ्यर्थियों की सूची चयन बोर्ड की वेबसाइट पर प्रदर्शित है। उप सचिव ने कहा है कि परीक्षा पोर्टल पर आनलाइन आवेदन में उल्लिखित अभिलेखों को पोर्टल पर अपलोड कर अभ्यर्थियों को संस्था का विकल्प चुनकर साक्षात्कार पत्र डाउनलोड करके साथ में लाना होगा। साक्षात्कार पत्र डाउनलोड करने के संबंध में दिशा निर्देश वेबसाइट पर दिए गए हैैं। अभ्यर्थियों को फेसमास्क, हैैंडग्लब्स, सैनिटाइजर साथ में लाना होगा।