-290 पदों के सापेक्ष 610 अभ्यर्थी हुए हैं सफल

सुबह साढ़े नौ बजे से शुरू होगी इंटरव्यू की प्रक्रिया

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: सूबे के एडेड डिग्री कालेज के प्राचार्य पदों पर होने वाली भर्ती के अन्तर्गत इंटरव्यू की प्रक्रिया शनिवार से शुरू हो रही है। उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग की ओर से की जा रही भर्ती में प्राचार्य पदों पर इंटरव्यू की प्रक्रिया सुबह 9.30 बजे से शुरू होगी। पहले चरण का इंटरव्यू 20 मार्च से शुरु होकर 25 मार्च तक चलेगा। इंटरव्यू के दौरान प्रतिदिन 12 अभ्यर्थी बुलाए गए हैं। ऐसे में पहले चरण के इंटरव्यू के लिए 72 लोगों को कॉल किया गया है। जबकि आयोग ने लिखित परीक्षा के बाद 290 पदों के सापेक्ष कुल 610 लोगों को सफल घोषित किया है।

होली के बाद शुरू होगा सेकेंड फेज

प्राचार्य पदों पर नियुक्ति के लिए आयोजित किए गए इंटरव्यू के सेकेंड फेज की शुरुआत होली बीतने के बाद होगी।

दूसरा चरण 5, 6, 7, 8, 9, 12, 13, 15, 16, 17, 19, 20, 22 व 23 अप्रैल तक चलेगा।

उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने विज्ञापन संख्या-49 के अन्तर्गत एडेड डिग्री कालेजों में प्राचार्य पदों की भर्ती निकाली है

आयोग की ओर से 290 प्राचार्य पद के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 मार्च से 17 अप्रैल 2019 तक लिया गया था

प्राचार्य पदों की भर्ती के लिए कुल 917 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था

आयोग की ओर से 100 अंकों की लिखित परीक्षा 29 अक्टूबर 2020 को हुई थी

परीक्षा में कुल 743 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। लिखित परीक्षा का रिजल्ट इसी साल 15 फरवरी को जारी हुआ था।

लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को 20 अंकों के इंटरव्यू से गुजरना है।

- इंटरव्यू से जुड़ी सभी डिटेल आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। अभ्यर्थी उसके अनुरूप ही तैयार करके पहुंचे।

डॉ। वंदना त्रिपाठी

सचिव, उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग