- एजूकेशनल डाक्यूमेंट के वेरीफिकेशन की 21 जून से होगी शुरुआत
- इंटरव्यू में शामिल होने के लिए कोविड निगेटिव रिपोर्ट भी रखना होगा अनिवार्य
prayagraj@inext.co.in
PRAYAGRAJ: सूबे के एडेड डिग्री कालेजों में प्राचार्य पदों पर लिखित परीक्षा के बाद इंटरव्यू का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है।
प्राचार्य पदों के लिए इंटरव्यू की प्रक्रिया 7 जुलाई से शुरू होगी। ये निर्णय उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग की मंगलवार को हुई मीटिंग में लिया गया। इसमें कोरोना संक्रमण के कारण स्थगित प्राचार्य पद के अभ्यर्थियों का इंटरव्यू 14 दिनों में पूरा कराने पर सहमति बनी। इंटरव्यू की प्रक्रिया 7 जुलाई से शुरू होकर 24 जुलाई तक पूरी की जाएगी। उसके बाद इंटरव्यू का रिजल्ट जारी किया जाएगा।
एक दिन में बुलाए जाएंगे 15 अभ्यर्थी
उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग की ओर से हुई मीटिंग में यह भी निर्णय लिया गया कि इंटरव्यू के दौरान प्रतिदिन सिर्फ 15 अभ्यर्थियों को ही बुलाया जाएगा। वहीं कोविड 19 के कारण रूकी हुई डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन की प्रक्रिया की फिर से शुरूआत 21 जून से होगी। जो 16 जुलाई तक होगा। इंटरव्यू व वेरीफिकेशन में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को अपने साथ कोरोना निगेटिव की रिपोर्ट लाना अनिवार्य किया गया है। रिपोर्ट के बगैर किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। साथ ही मास्क लगाते हुए कोविड 19 नियमों का पालन भी अनिवार्य रूप से करना होगा।
290 पदों पर होनी है नियुक्ति
उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग की ओर से सूबे के एडेड डिग्री कालेजों में प्राचार्य के 290 पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन संख्या-49 के अन्तर्गत आवेदन लिए गए थे। लिखित परीक्षा के बाद कुल पदों के सापेक्ष 610 अभ्यर्थी इंटरव्यू के लिए सफल घोषित किए गए। 5 अप्रैल से आयोग में द्वितीय चरण का इंटरव्यू व एजुकेशनल डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन शुरू हुआ। लेकिन इसी बीच कोरोना महामारी के संक्रमण के बढ़ने के कारण उसे स्थगित कर दिया गया। उसके बाद से ही सभी प्रक्रिया रूकी हुई थी। अनलॉक की शुरुआत और संक्रमण के कम होने के बाद आयोग की ओर से फिर से प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लिया गया है।
इन डेट पर होंगे इंटरव्यू
सूबे के एडेड डिग्री कालेजों में प्राचार्य पदों की लिखित परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों के इंटरव्यू 7 से 24 जुलाई तक आयोजित किए जाएंगे। इसमें 7, 8, 9, 12, 13, 14, 15, 16, 17, 19, 20, 22, 23 व 24 जुलाई की डेट इंटरव्यू के लिए निर्धारित की गई है।
- आयोग की वेबसाइट व पोर्टल पर सभी जानकारी अपलोड कर दी गई है। उसके अनुसार ही प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
डॉ। वंदना त्रिपाठी
सचिव, उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग