प्रयागराज ब्यूरो । सहायक अभियोजन अधिकारी (एपीओ)-२०२२ का इंटरव्यू १२ से १६ जून तक आयोजित किया गया है। पांच दिन तक दो पाली में साक्षात्कार कराया जाएगा। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने इसका प्रवेश पत्र वेबसाइट पर जारी कर दिया है। इसकी मुख्य परीक्षा में सफल २२० अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया है। इस प्रक्रिया के बाद अंतिम चयन परिणाम जारी किया जाएगा।
एक साल से चल रही है प्रक्रिया
माइक्रो बायोलाजिस्ट के लिए साक्षात्कार नौ को, प्रवेश पत्र जारी
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा विभाग में माइक्रोबायोलाजिस्ट के आठ पदों पर भर्ती होनी है। इस पद पर चयन के लिए साक्षात्कार नौ जून को कराया जाएगा। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने मंगलवार को इसका प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। आयोग ने दिसंबर २०२२ में माइक्रोबायोलाजिस्ट समेत १५ स्पेशियलिस्ट चिकित्सक भर्ती का विज्ञापन जारी किया था। माइक्रोबायोलिस्ट को छोड़कर सभी स्पेशियलिस्ट के रिक्त पदों के सापेक्ष आवेदन कम आए थे। माइक्रोबायोलाजिस्ट के आठ पदों के सापेक्ष ९७ आवेदन आए थे। इसमें साक्षात्कार के लिए २३ अभ्यर्थी अर्ह पाए गए हैं। इसलिए उम्मीद है कि माइक्रोबायोलाजिस्ट के सभी पद भर जाय। आयोग के संयुक्त सचिव विनोद कुमार सिंह ने बताया कि वेबसाइट पर प्रवेश पत्र का लिंक दिया गया है। अभ्यर्थी उसे डाउनलोड कर सकते हैं।