प्रयागराज ब्यूरो । आसमान से आग सरीखे बरस रही धूप और लू के बीच चौराहों पर यात्रियों को ट्रैफिक सिग्नल सता रहा है। चौराहे छोटे हों या फिर बड़े सिग्नल रेड होते ही एक से डेढ़ मिनट तक इस गर्मी और धूप में लोगों को रुकना पड़ रहा है। एक तो 42 से 45 डिग्री सेल्सियस तापमान ऊपर से सिग्नल पर खड़े स्टार्ट वाहनों से निकल निकल रही गर्मी टंप्रेचर को और बढ़ा दे रही है। इससे इन चौराहों का तापमान और और भी बढ़ जाता है। इस हालात और स्थिति में बदन को झुलसाने वाली गर्मी के बीच इतनी देर तक ग्रीन सिग्नल का इंतजार करना लोगों के लिए मुसीबत बन गया है। इस चिलचिलाती धूप और उमस भरी गर्मी में चौराहों पर खड़े लोगों के शरीर ही नहीं दिमाग का भी टंप्रेचर हाई हो जा रहा है। हालात को देखते हुए इस गर्मी से बचाव के लिए जिला प्रशासन की तरफ से लोगों व राहगीरों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है।

शहर के सिग्नल और आपके हालात
इस शहर की भौगोलिक संरचना के चलते एक दूसरे से चौराहों की दूरी नाममात्र की है। तेलियरगंज से सिविल लाइंस की दूरी करीब सात किलो मीटर है। इस सात किलो मीटर में यात्रियों को कुल छह सिग्नल चटकती धूप में 90-90 सेकंड रुकना पड़ रहा रहा है। पहला सिग्नल तेलियरगंज गोविंदपुर चौराहा, दूसरा ट्रैफिक चौराहा, तीसरा म्योहाल, चौथा चंद कदम आगे लोक सेवा आयोग चौराहा। पांचवां मिश्रा भवन चौराहा और छटा सिविल लाइंस हनुमान मंदिर के पीछे चौराहे पर ट्रैफिक सिग्नल मिलता है। बगैर सिग्नल लोग इस दूरी को दस से पंद्रह मिनट में तय कर लेते हैं। मतलब दस से पंद्रह मिनट के सफर में यात्रियों को 09 से 10 मिनट आग सी बरस रही धूम में ट्रैफिक पर खड़े होकर ग्रीन सिग्नल का इंतजार करना पड़ता है। ऊपर से हर चौराहे पर गाडिय़ों से निकलने वाले धुएं और गर्मी को भी इन चौराहों पर झेलना पड़ता है। ऐसी स्थिति में लोगों के शरीर ही नहीं दिमाग का भी टंप्रेचर हाई हो जा रहा है। यह हालात इस मौसम में लोगों की सेहत के लिए खतरा बन गए हैं। नजर यदि म्योहाल चौराहे से हाईकोर्ट तक करीब दो किमी के सफर पर डालें तो चार ट्रैफिक सिग्नल हैं। इन चारों ट्रैफिक सिग्नल पर रेड लाइट की टाइमिंग एक चौराहे 60 बाकी तीनों सिग्नल पर 90 सेकंड का रेड सिग्नल है। इस गर्मी में हर चौराहे पर इतनी देर धूप में और गर्मी में रुकने वाले यात्रियों की सेहत के लिए ठीक नहीं है। गर्मी से लोगों की सेहत को लेकर चिंतित प्रशासन के द्वारा बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। जिसमें बताया गया है कि किसे कैसे खुद को हिट स्ट्रोक से बचाना है।