प्रयागराज (ब्यूरो)। आजाद पार्क में बन रहे दस मिनी टेनिस कोर्ट अलग-अलग कैटेगरी के होंगे। इनको रेड, आरेंज और ग्रीन टेनिस कोर्ट में बांटा गया है। यह पूरा कांसेप्ट विदेश के तर्ज पर तैयार हो रहा है। कोचेस का कहना है कि इस साल दिसंबर तक यह प्रोजेक्ट पूरा हो जाएगा। वर्तमान में कुल 40 प्लेयर यहां पर टेनिस की ट्रेनिंग ले रहे हैं। इसके अलावा तमाम लोग प्रेक्टिस करने या खेलने आते हैं। सरकार की ओर से टेनिस के कोचेस भी यहां तैनात किए गए हैं।
किस एजग्रुप के लिए कौन सा मिनी कोर्ट
रेड टेनिस कोर्ट- 6 साल तक के बच्चों के लिए
आरेंज टेनिस कोर्ट- 7 से 9 साल तक के बच्चों के लिए
ग्रीन टेनिस कोर्ट- 10 से 12 साल के बच्चों के लिए
दो बड़े कोर्ट तैयार, एक का इंतजार
इतना ही नही, यहां पर छह बड़े टेनिस कोर्ट भी तैयार हो रहे हैं। इनमें से चार बन चुके हैं और दो कोर्ट पर काम चल रहा है। यह भी जल्द बनकर तैयार हो जाएगा। इन आधा दर्जन टेनिस कोर्ट को इंटरनेशनल मानक पर बनाया गया है। जिसमें 12 साल से अधिक एज के खिलाड़ी प्रेक्टिस कर सकेंगे। इनके लिए कोच भी तैनात किए गए हैं। सिंथेटिक टेनिस कोर्ट का प्रयागराज के खिलाडिय़ों का लंबे समय से इंतजार था। पूर्व में भी प्रयागराज में कई बड़े टेनिस खिलाड़ी अपना जलवा बिखेर चुके हैं।

तैयार हो रहे हैं बेहतरीन प्लेयर
इसके पहले यहां पर चार क्ले कोर्ट थे। जिसका कुछ हिस्सा मिट्टी का था और कुछ सीमेंट का बना था। इसमें प्रेक्टिस के दौरान खिलाड़ी चोटिल हो जाते थे। लेकिन 2021 अगस्त में आठ लेयर के दो कोर्ट बनकर तैयार किए गए। इसकी लागत 1 करोड़ 33 हजार रुपए बताई जा रही है। इसमें प्लेयर बेहतर प्रेक्टिस कर रहे हैं। इनमें से एक प्लेयर अभ्युदय सिंह ने हाल ही में दिल्ली में खेली गई नेशनल टेनिस टूर्नामेंट में दोहरा खिताब जीतकर कोर्ट की उपयेागिता सिद्ध कर दी। अब दो इंटरनेशनल कोर्ट और दस मिनी कोर्ट भी जल्द बनकर तैयार होने जा रहे हैं।

हमारे पास दो बड़े इंटरनेशनल कोर्ट तैयार हैं और दो बनकर जल्द तैयार होने जा रहे हैं। दस मिनी कोर्ट बन रहे हैं। इसके बाद प्रयागराज यूपी का पहला ऐसा सेंटर होगा जहां सभी कैटेगरी के कोर्ट मिलेंगे। इनमें बच्चे स लेकर बड़े तक प्रेक्टिस कर सकेंगे। यहां इंटरनेशनल टूर्नामेंट भी आयेाजित हो सकेंगे।
सैफ इकबाल
टेनिस कोच एमएमएम स्टेडियम प्रयागराज