प्रयागराज ब्यूरो । नार्थ सेंट्रल वर्कर्स यूनियन रेलवे में मान्यता के लिए होने वाले चुनाव में नार्थ रेलवे एनसीआरडब्लूयू सम्बंध इंडियन रेलवे इम्प्लाइज फेडरेशन आइआरइएफ द्वारा रवि दत्त शर्मा (केंद्रीय अध्यक्ष) एवं मनोज पाण्डेय ( केंद्रीय महामंत्री के नेतृत्व में उप मुख्य कार्मिक अधिकारी (मुख्यालय) उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज के समक्ष नामांकन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे। नार्थ सेंट्रल रेलवे वर्कर्स यूनियन केंद्रीय महामंत्री व इंडियन रेलवे इम्प्लाइज फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कॉम मनोज पाण्डेय ने कहा कि आज का नामांकन रेलवे कर्मचारियों के विजयश्री का शंखनाद उन सभी शक्तियों के खिलाफ है, जिन्होंने रेलवे कर्मचारियों के हितों के एवं उनके मान सम्मान, बुढापे का सहारा पुरानी पेंशन के खिलाफ सरकार से समझौता किया है।

पेशन के लिए जारी रहेगा आंदोलन

नार्थ सेंट्रल रेलवे वर्कर्स यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष कॉम आर डी शर्मा ने कहा कि रेलवे के दोनों फेडरेशन एनएफआईआर व एआईआरएफ के साथ केंद्र सरकार की बी टीम बीआरएमएस को भी मान्यता से बाहर रखना होगा।

क्योंकि एनपीएस व यूपीएस लागू करवाने के साथ रेलवे का निजीकरण करवाने में इनकी बड़ी भूमिका है। नामांकन में शामिल फ्र ंट अगेंस्ट एन पी एस इन रेलवे के संबंध में नेशनल मूवमेंट फ़ॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के राष्ट्रीय महसचिव राजेन्द्र पाल ने आह्वान किया कि जब तक हूबहू पुरानी पेंशन बहाल नही होती है तब संघर्ष जारी रहेगा। नार्थ सेंट्रल रेलवे वर्कर्स यूनियन के केंद्रीय संगठन मंत्री डॉ कमल उसरी ने कहा कि रेलवे में हो रही लगातार दुर्घटनाओं के लिए शतप्रतिशत रेलवे का निजीकरण जिम्मेदार है

नार्थ सेंट्रल रेलवे वर्कर्स यूनियन प्रयागराज मंडल अध्यक्ष कॉम सरोज मीणा ने कहा कि आज के नामांकन में उमड़े सैकड़ों रेलवे कर्मचारियों के सैलाब ने यह साबित कर दिया है कि 12 दिसंबर को ओपीएस का सूरज पुन: उदय होगा। नामंकन सभा को पूर्वोत्तर रेलवे मेंस कॉग्रेस गोरखपुर केंद्रीय अध्यक्ष, अखिलेश पाण्डेय, वाराणसी मंडल मंन्त्री राकेश कुमार, उत्तर मध्य रेलवे वर्कर्स यूनियन महिला प्रकोष्ठ केंद्रीय महामंत्री श्रीमती सुधा देवी पटेल, युवा महामंत्री संदीप सिंह, झांसी मंडल मंन्त्री सचेन्द्र, शाखा अध्यक्ष माधव सिंह यादव, वैगन मरम्मत कारखाना शाख सचिव अनिरुद्ध सिंह, आगरा मंडल मंन्त्री राहुल चौरसिया समेत अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।