गंगा हॉस्पिटल के संचालक की तहरीर पर छह के खिलाफ मुकदमा हुआ दर्ज

PRAYAGRAJ: गंगा हॉस्पिटल के संचालक डॉ। ओम प्रकाश गुप्ता से बीमा के नाम एजेंट द्वारा की गई ठगी का केस सामने आया है। लाखों रुपये की ठगी का आरोप लगाते हुए उन्होंने कर्नलगंज थाने में छह के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर के आधार पर आरोपितों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है।

कंपनी के सीईओ तक पर केस

कस्तूरबा गांधी मार्ग निवासी डॉ। ओम प्रकाश गुप्ता गंगा हॉस्पिटल के संचालक हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि हॉस्पिटल में आईसीआईसीआई प्रू स्मार्ट लाइफ आरपी यूआईएन 105एल 1450 वी 01 का एजेंट जगत पाल द्विवेदी पहुंचा। आरोप है कि वह उन्हें इंश्योरेंस के लिए प्रेरित किया। उसके कहने पर वह दस साल के लिए पांच लाख वार्षिक किश्त की पॉलिसी बेटे डॉ। सौरभ प्रकाश के नाम फरवरी 2015 में करवा लिए। यह भी बताया कि किस्त का पैसा वह एचडीएफसी बैंक से आटो पेमेंट के द्वारा जमा करते रहे। मई 2021 तक उन कुल 35 लाख रुपये जमा किए। आरोप है कि मार्च 2019 में आईसीआईसीआई प्रू स्मार्ट लाइफ द्वारा अपने स्टेटमेंट में घटाकर 23.7 लाख दिखाया गया। आरोप है कि बगैर उनकी जानकारी के यह रकम अपने इनकम फण्ड में ट्रांसफर दिखाया गया। इससे इससे पालिसी वैल्यू 35 लाख से घटकर 23 लाख पर आ गई। मालूम चलने पर उनके द्वारा 21 फरवरी 2021 में नोटिस भी दी गई थी। तहरीर पर पुलिस ने एजेंट जगत पाल द्विवेदी, वैभव त्रिपाठी, ब्रांच मैनेजर आशीष महरोत्रा, सुनील पांडेय ब्रांच हेड, एसएन कनान सीईओ, मनीष पिललाई सहित छह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।

डॉक्टर की तहरीर के आधार पर यह केस कर्नलगंज में दर्ज हुआ है। नामजद आरोपितों की तलाश की जा रही है।

अजीत सिंह चौहान, सीओ कर्नलगंज