15 व 16 मार्च को उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग में होगा सत्यापन
उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने पीसीएस-2019 में चयनित 51 अभ्यर्थियों को समस्त शैक्षिक दस्तावेज सत्यापित कराने का निर्देश दिया है। इन अभ्यर्थियों ने अपने दस्तावेज सत्यापित नहीं कराए हैं। आयोग ने उन्हें अंतिम मौका देते हुए 15 व 16 मार्च को समस्त दस्तावेज सत्यापित कराने को कहा है।
17 फरवरी को आया था रिजल्ट
इनमें एकाउंट्स एवं आडिट आफिसर मंडी परिषद के 10, न्यायिक अधिकारी पीडब्ल्यूडी के 18, विधि अधिकारी खनिकर्म विभाग के एक, पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी व ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक के 11-11 के चयनित शामिल हैं। उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने 16 अक्टूबर 2019 को पीसीएस के 453, एसीएफ के दो व आरएफओ के 53 पदों की भर्ती का विज्ञापन जारी किया था। ऑनलाइन आवेदन 13 नवंबर तक लिए गए। आयोग ने 15 दिसंबर को प्रदेश के 19 जिलों में 1166 केंद्रों पर प्रारंभिक परीक्षा कराकर उसका परिणाम 17 फरवरी 2020 को जारी किया गया। वहीं, पीसीएस मुख्य परीक्षा के लिए 6119 अभ्यर्थी सफल हुए थे, जबकि भर्ती के 388 पदों के सापेक्ष साक्षात्कार के लिए 811 अभ्यर्थी सफल हुए थे। आयोग में साक्षात्कार 28, 29, 30 जनवरी, एक, दो, तीन व चार फरवरी को लिया गया। साक्षात्कार में 808 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। परीक्षा का अंतिम परिणाम 17 फरवरी को जारी किया गया। इसमें 453 पदों के सापेक्ष 434 अभ्यर्थी अंतिम रूप से सफल हुए हैं।
ये लाना है अनिवार्य
चयनित अभ्यर्थियों को समस्त शैक्षिक दस्तावेजों के साथ आरक्षण का नवीन प्रमाण पत्र लाना होगा। साथ ही केंद्र अथवा राज्य सरकार में कार्यरत अभ्यर्थियों को विभाग से अनापत्ति प्रमाणपत्र मूलरूप से देना अनिवार्य है।