प्रयागराज (ब्यूरो)उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक उपेंद्र चंद्र जोशी प्रयागराज कानपुर रेलवे रूट का दौरा किया। इस दौरान जीएम ने अमृत भारत स्टेशनों पर चल रहे रिडेवलपमेंट के कार्यों का निरीक्षण किया। जीएम ने जूनियर अफसरों को निर्देश दिया कि सभी काम तय मानक से कराए जाएं। समय समय पर सभी कार्यों की मानीटरिंग की जाए। गुणवत्ता में कोई लारवाही न की जाए। समय से सारे कार्य पूरे कराए जाएं। यदि मानक में कहीं गड़बड़ी मिलती है तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

फतेहपुर से शुरूआत
जीएम उपेंद्र चंद्र जोशी सबसे पहले फतेहपुर स्टेशन पहुंचे। यहां पर जीएम ने स्टेशन और सर्कुलेटिंग एरिया में सुचारु ड्रेनेज सिस्टम बनाने का निर्देश दिया। इसके बाद जीएम ने पनकी धाम, गोविंदपुरी और अनवरगंज स्टेशन का निरीक्षण किया। इन स्टेशनों को भी अमृत भारत स्टेशन प्रोजेक्ट के तहत बनाया जा रहा है।

जीएम कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंचे। यहां पर जीएम ने निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इसके साथ ही संबंधित अफसरों के साथ समीक्षा बैठक की। मुख्य अभियंता ने रिडेवलपमेंट की कार्य योजना को एक पीपीटी और वॉक थ्रू के जरिए जीएम को बताया। जीएम ने कहा कि सभी निर्माण कार्य से यात्रियों को दिक्कत न हो, इसका पूरा ख्याल रखा जाए। जीएम ने रेल कर्मचारी यूनियन के साथ बैठक करके उनकी समस्याओं की जानकारी ली। साथ ही समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया। निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक हिमांशु बडोनी, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्रीकृष्ण शुक्ला, उपमुख्य यातायात प्रबंधक कानपुर आशुतोष सिंह एवं अन्य अफसर मौजूद रहे।


प्रयाग, फाफामऊ जंक्शन का निरीक्षण
उत्तर रेलवे के मंडल प्रबंधक लखनऊ एसएम शर्मा ने गुरुवार को महाकुंभ कार्यों का निरीक्षण किया। स्पेशन ट्रेन से मंडल प्रबंधक प्रयाग जंक्शन पहुंचे। यहां पर 12 मीटर चौड़ा फुटओवरब्रिज, प्रवेश द्वार, स्टेशन भवन, होल्डिंग एरिया, स्टेशन परिसर की रिमॉडलिंग का काम चल रहा है। मंडल प्रबंधक ने सभी कार्यों की प्रगति समीक्षा की। इसके बाद वह फाफामऊ जंक्शन भी पहुंचे। वहां पर भी महाकुंभ को लेकर निर्माण कार्य चल रहा है। मंडल प्रबंधक ने निर्माण कार्यों के बारे में जानकारी ली। मंडल प्रबंधक ने जूनियर अफसरों से कहा कि ये सभी कार्य महाकुंभ के प्रोजेक्ट से जुड़े हैं। ऐसे में सभी कार्य समय से पूरे होने चाहिए। निरीक्षण में अपर मंडल प्रबंधक सचिन वर्मा समेत अन्य अफसर मौजूद रहे।