प्रयागराज (ब्‍यूरो)। 4.5 साल की तृप्ति के पिता गुजर चुके हैं। वह बचपन से गूंगी व बहरी है। आर्थिक रूप से गरीब परिवार इसके इलाज में 5 से 6 लाख का खर्च नही कर सकता था। ऐसे में बुधवार को ओझा अस्पताल के डॉ। शशांक ओझा के नेतृत्व में सर्जरी को अंजाम दिया गया। इस दौरान बत्रा हॉस्पिटल दिल्ली से डॉ। सुनील कथुरिया भी मौजूद रहे। डॉ। शशांक ओझा ने बताया कि यह सर्जरी जिले में शुरू करने के लिए काफी प्रयास करने पड़े हैं। सर्जरी करने वाली टीम में डॉ। एलएस ओझा, डॉ। आलोक खरे, डॉ। संकल्प शुक्ला, आडियोलाजिस्ट डॉ। यतीश्वर राम मिश्रा उपस्थित रहे। आपरेशन के बाद आडिटरी वरबल थेरेपी दी जाएगी जिससे बच्ची बोल सकेगी। अस्पताल में मैपिंग व थेरेपी आदि सुविधाएं उपलब्ध हैं।