मोबाइल पर आवाज रिकार्ड कर उसके घरवालों को सुनाया गया था
मुख्य आरोपित ने साथियों को पांच-पांच लाख रुपये देने की कही थी बात
सरायइनायत थाना क्षेत्र के अंदावा जैन मंदिर के पास रहने वाले मूलचंद्र ¨बद के 12 वर्षीय पुत्र अंकित की हत्या में पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में मुख्य आरोपित ने बताया कि अंकित उसे पहचानता था। गिरफ्तारी के डर से अगवा करने के दूसरे दिन ही अंकित को मौत के घाट उतार दिया गया था। उसकी आवाज मोबाइल पर रिकार्ड कर 25 अगस्त को उसके घरवालों को सुनाई गई थी।
30 लाख रुपये मांगी गयी थी फिरौती
मूलचंद्र ¨बद के पुत्र अंकित को 19 अगस्त को उस समय अगवा कर लिया गया था, जब वह कोई सामान लेने दुकान पर जा रहा था। 25 अगस्त को उसके पिता के पास फोन कर 30 लाख की फिरौती मांगी गई थी। पुलिस ने मोबाइल नंबर ट्रेस करते हुए कोरांव के पचेहरा निवासी दीपक कुशवाहा और उसके मौसी के पुत्र अर्जुन व भीम उर्फ नीरज को पकड़ लिया था। इसके बाद दीपक के बहनोई पुष्पराज निवासी जियाराम का पुरवा थाना बारा को भी पकड़ा था। इन सभी ने बताया था कि अंकित की 20 अगस्त को ही गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। मीरजापुर के ड्रमंडगंज पहाड़ी के जंगल में शव फेंक दिया था।
29 को बरामद हुई थी बॉडी
26 अगस्त से ही पुलिस शव की तलाश में जुटी थी और 29 अगस्त की शाम लाश को जंगल से बरामद कर लिया गया था। सोमवार को एक बार फिर पुलिस ने आरोपितों से पूछताछ की। मुख्य आरोपित दीपक ने बताया कि उसने कई लोगों से कर्ज ले रखा था। इधर कुछ समय पहले पता चला कि मूलचंद्र ने अंदावा के पास की जमीन बेची है। इसलिए उसने अंकित को अगवा करने की साजिश रची। इसमें अपने मौसेरे भाइयों और बहनोई को शामिल किया। सभी को पांच-पांच लाख रुपये देने की बात कही। उसने यह भी बताया कि अंकित के ननिहाल में वह ट्रैक्टर चलाता था। जिस कारण वह उसे पहचानता था। 19 अगस्त को जब उसने अंकित को बाइक पर बैठाया तो नए यमुना पुल पर पहुंचकर उसने उसे ही बाइक चलाने को दिया, ताकि उसे तनिक भी संदेह न हो सके। इसके बाद वह उसे अपने गांव के पास खंडहर में ले जाया और रातभर रखा। दूसरे दिन साथियों के साथ मीरजापुर स्थित जंगल में ले आया और गला दबाकर हत्या कर दी।
वाराणसी में होगा पोस्टमार्टम
अंकित के शव का सोमवार को मीरजापुर में पोस्टमार्टम नहीं हो सका। डॉक्टरों ने कहा कि शव पूरी तरह से सड़ चुका है और इसकी रिपोर्ट बनाना मुश्किल है, जिस कारण उन्होंने शव का वाराणसी में पोस्टमार्टम कराने की बात कही। मृतक के रिश्ते में लगने वाले मामा राजा ¨बद का कहना है कि रात को शव लेकर वे वाराणसी स्थित पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए। मंगलवार को दिन में शव का पोस्टमार्टम होगा।