PRAYAGRAJ: उत्तर मध्य रेलवे चालू वित्त वर्ष के दौरान किए गए कार्यो में 35 मानवयुक्त लेवल क्रॉसिंग का उन्मूलन, 7 लेवल क्रॉसिंग गेटों की इंटरलॉकिंग, 3 आरओबी और 9 आरयूबी का निर्माण, 35 गेटों पर स्लाइडिंग बूम, 20 लेवल क्रॉसिंग गेट पर इलेक्ट्रिक लिफिं्टग बैरीयर और 105 गेटों पर गेटमैन और स्टेशन मास्टर के बीच सुरक्षित संचार माध्यम का प्रावधान, 27 रेलवे पुलों, एफओबी और आरओबी का सुदृढीकरण, 21 स्टेशनों पर डेटा लॉगर का प्रावधान, कोहरे के दौरान चालक दल को फॉगसेफ डिवाइस का प्रावधान, 4 स्टेशनों पर विडीओ आधारित सíवलांस प्रणाली का प्रावधान रेलयात्रा को अधिक संरक्षित, सुरक्षित और आरामदायक बनाने के लिए उठाए हैं।
यात्री सुविधा के क्षेत्र में चालू वित्त वर्ष के दौरान 09 एफओबी का निर्माण, 10 स्टेशनों पर अतिरिक्त प्लेटफॉर्म का निर्माण और दो स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म विस्तार, तीन स्टेशनों पर कवर प्लेटफॉर्म शेड का निर्माण, दो स्टेशनों का आदर्श स्टेशन के रूप में उन्नयन, चार स्टेशनों पर यात्री लिफ्टों का प्रावधान, 17 स्टेशनों पर वाई-फाई का प्रावधान और 25 स्टेशनों पर एनटीईएस के साथ ट्रेन टाइमिंग डिस्प्ले के एकीकरण जैसे महत्वपूर्ण कार्य किए गए हैं।
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी के अनुसार चालू वर्ष के दौरान आरपीएफ ने यात्रियों के खिलाफ अपराध में संलिप्त 83 आरोपियों, 18 लाख रुपये की अवैध दवाओं के साथ मादक पदार्थो की तस्करी में शामिल 28 व्यक्तियों, रेलवे संपत्ति चुराने वाले 182 अपराधियों, अवैध टिकट रैकेट में शामिल 113 लोग, 818 अनधिकृत विक्रेताओं तथा रेलवे अधिनियम की विभिन्न धाराओं में 4500 से अधिक व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की है। इसके अतिरिक्त रेलवे सुरक्षाकíमयों ने 107 यात्रियों के ट्रेन में छूटे सामान को उन्हे सुरक्षित वापस किया है।