प्रयागराज ब्यूरो । जल्द ही स्वास्थ्य विभाग की तमाम योजनाओं की जानकारी ऑनलाइन एक क्लिक पर उपलब्ध होंगी। जिससे उनका लाभ प्रत्येक व्यक्ति को आसानी से मिल सके। विभाग की ओर से योजनाओं से जुड़े डाटा और इंफार्मेशन को पोर्टल पर अपलोड करने की जिम्मेदारी आशा कार्यकर्ताओं और आपरेटर्स को दी गई हैं। यह सभी अपलोडिंग ई कवच और एचएमआईएस पोर्टल पर की जाएगी। विभाग की ओर से इस मुहिम को युद्धस्तर पर चालू किया गया है।
पोर्टल से आसान हो जाएगा काम
बताया गया कि पोर्टल के जरिए काम करना आसान हो जाएगा। एक्सपर्ट व डिस्ट्रिक्ट एचएमआईएस आपरेटर नीरज कुमार ने बताया कि ई कवच ऐप के जरिए पोर्टल पर काम करना आसान है। आशा कार्यकर्ता इसमें क्षेत्र के लाभार्थियों का पूरा विवरण इसमें अपलोड करती हैं। इससे बच्चों से लेकर महिलाओं तक आसानी से टीकाकरण हो जाता है। इतना ही नही यह पोर्टल एक बार लाभार्थी का विवरण अपलोड होने के बाद रिमाइंडर दता रहता है। उदाहरण के तौर पर अगर एक बार पोर्टल पर किसी लाभार्थी का नाम डाल दिया तो एक टीकाकरण के बाद अगला टीकाकरण के बारे में वह खुद बता देगा।
सरकार की मंशा है कि ई कवच और एचएमआईएस पोर्टल पर प्रत्येक विवरण को अपलोड कर दिया जाएगा। इसके बाद काम करने में दिक्कत नही होगी। पब्लिक को योजनाओ का लाभ आसानी से मिल जाएगी।
विनोद कुमार सिंह, जिला प्रबंधक, एनएचएम प्रयागराज