- 1145 नए संक्रमित मिले, 23 लोगों ने तोड़ा दम,
प्रयागराज- शहर में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या शनिवार को कम हो गई। इसके साथ ही डिस्चार्ज होने वालों का आंकड़ा इससे कहीं अधिक का रहा। सबसे दुखद रहा मौतों का आंकड़ा। लाख कोशिशों के बावजूद शनिवार को कोरोना से 23 मरीजों की जान चली गई। पिछले कुछ दिनों से लगातार बीस से अधिक कोरोना मरीजों की मौत होना चिंता का कारण बनता जा रहा है। इस पर लगाम लगाना प्रशासन के लिए मुश्किल होता जा रहा है।
संक्रमितों से अधिक रहा स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा
शनिवार को संक्रमितों का आंकड़ा 1145 रहा और डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 1769 रही। इसमें अस्पताल से 73 और होम आइसालेशन से 1696 मरीज स्वस्थ हो गए। वहीं 13339 लोगों का कोरोना सैंपल लिया गया। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि अधिक से अधिक सैंपलिंग करने से संक्रमितों को चिह्नित करने में आसानी हो रही है। इससे संक्रमितों के कांटेक्ट पर्सन की जानकारी आसानी से हो जाती है। साथ ही संक्रमण फैलने से रोका भी जा सकता है।
ये हो गए संक्रमित
शनिवार को संक्रमित होने वालों में सीआरपीएफ इंस्पेक्टर, पीडब्ल्यूडी इंजीनियर, पीनबी के विंडो आपरेटर, एसबीआई के मैंसेंजर, शंकरगढ़ एएनएम, बीओबी शंकरगढ़ एकांउंटेंट, शामिल रहे। इसके अलावा एजी आफिस के सीनियर आडिटर,आरपीएफ इंस्पेक्टर, हाइकोर्ट के तीन एडवोकेट, जसरा ग्राम प्रधान, एनटीपीसी मैनेजर, रजजू भइया विव के प्रो., गवर्नमेंट स्कूल शंकरगढ़ के टीचर, जीएमआर प्रोजेक्ट रेलवे के इंजीनियर भी संक्रमित हो गए।