जिले में लगातार घट रहा कोरोना जांच का ग्राफ, सैंपल लेने में भी आई कमी
कोरोना का ग्राफ जिस तेजी से घट रहा है उसी स्पीड से कोरोना की जांच पर भी सवाल उठ रहे हैं। पिछले 15 दिन में कोरोना की जांच 8 से 11 हजार सैंपल प्रतिदिन के हिसाब से हो रहा है। जबकि इसके पहले यही जांच प्रतिदिन 13 हजार सैंपल से अधिक हो रही थी। तब मरीजों की संख्या भी प्रतिदिन 1500 से अधिक थी। लोगों का कहना है कि जिस तरह से कोरोना संक्रमण बढ़ रहा था उसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग को जांच की संख्या कम नहीं करनी चाहिए। इससे तमाम संक्रमित जांच से बचकर दूसरों को संक्रमित कर सकते हैं।
कब कितनी हुई जांच
प्रयागराज में शुरुआत में प्रतिदिन 2000 से अधिक मरीज आ रहे थे। तब जांच का दायरा प्रतिदिन बढाकर 13 हजार 500 से अधिक कर दिया गया था। लेकिन जब मरीज कम होने लगे तो जांच की संख्या भी तेजी से घट गई। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि गामीण एरिया में जांच केंद्रत हो जाने से संख्या में गिरवट आ रही है।
15 दिनों की कोरोना जांच रिपोर्ट
डेट सैंपल जांच
3 मई 11770
4 मई 11434
5 मई 11743
6 मई 12255
7 मई 9333
8 मई 10222
9 मई 8535
10 मई 10703
11 मई 11104
12 मई 10509
13 मई 10699
14 मई 9938
15 मई 10058
16 मई 8183
17 मई 10558
नहीं मिली डोज तो किया हंगामा
सरकार द्वारा कोविशील्ड की दूसरी डोज में अचानक अंतर बढाए जाने का असर दिखने लगा है। मंगलवार को शहर के तमाम सेंटर्स पर लोगों ने वैक्सीन की दूसरी डोज नहीं लगाए जाने पर हंगामा किया। बता दें कि सरकार ने दो दिन पहले
कोविशील्ड की दूसरी डोज की अंतर बढाकर मिनिमम 12 सप्ताह कर दिया है। ऐसे में जिनको आजकल में वैक्सीन लगनी थी वह सेंटर पर पहुंच रहे हैं तो उन्हें वापस कर दिया जा रहा है। इसके चलते लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया है। मंगलवार को काल्विन, बेली, रेलवे अस्पताल समेत तमाम केंद्रों पर लोगों ने विरोध दर्ज कराया। उनका कहना था कि सरकार ने अचानक नियम लागू कर दिया जिसकी जानकारी लोगों को नही हो पाई।
मंगलवार को कुल लगी वैक्सीन- 9364
पहली डोज- 9226
दूसरी डोज- 138
अब तक कुल लगी जिले में वैक्सीन- 461991
पहली डोज- 358124
दूसरी डोज- 103576
जिले में कुल वैक्सीन की बीच डोज- 64080
10242 सैंपल में निकले 110 पाजिटिव
मंगलवार को कुल 10242 लोगों का कोरोना सैंपल लिया गया और इस दौरान 110 नए संक्रमित सामने आए। वही 4 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई। कुल 482 लोग कोरोना से डिस्चार्ज किए गए। 41 मरीज इनमें से अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर गए हैं। नोडल कोविड डा ऋषि सहाय ने बताया कि शहर में संक्रमण का दायरा कम हुआ है ओर ऐसे में हम गांव में अधिक फोकस कर रहे हैं। वहां जांच की संख्या कम है क्योंकि आबादी का घनत्व कम है।