- यूपी पॉलीटेक्निक और आईईआरटी में ऑनलाइन आवेदन शुरू
prayagraj@inext.co.in
PRAYAGRAJ: कोरोना संक्रमण के कारण एजूकेशन फील्ड सबसे अधिक प्रभावित हुआ। दाखिले के दौड़ के सीजन में लॉकडाउन और संक्रमण की बढ़ती रफ्तार ने शिक्षण संस्थानों का कैलेंडर भी बिगाड़ दिया। लेकिन संक्रमण में आ रही कमी के साथ ही दाखिले की दौड़ भी शुरू होने की शुरुआत हो गई। यूपी पालीटेक्निक की ओर से जहां फरवरी से शुरू हुए आवेदन की प्रक्रिया बढ़ाते हुए 15 जून कर दी गई है। वहीं आईईआरटी ने भी दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन व इंट्रेस एग्जाम का शेड्यूल जारी कर दिया। ऐसे में दूसरे शिक्षण संस्थानों की ओर से भी धीरे-धीरे इंट्रेस एग्जाम की प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी तेज हो गई है।
आईईआरटी में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन आज से
आईईआरटी में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 8 जून से शुरू हो रही है। आईईआरटी यानी अभियांत्रिकी एवं ग्रामीण प्रौद्योगिकी संस्थान के निदेशक डॉ। विमल मिश्रा ने बताया कि संस्थान के डिप्लोमा इंजीनियरिंग के 13 पाठ्यक्रमों, डिप्लोमा मैनेजमेंट के तीन पाठ्यक्रमों एवं पीडीसीए पाठ्यक्रम में प्रवेश केलिए ऑनलाइन आवेदन 8 जून से शुरू होंगे।
आवेदन की लास्ट डेट 22 जुलाई निर्धारित की गई है। सभी इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा 24 अगस्त को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक प्रयागराज के विभिन्न सेंटर्स पर तथा अन्य पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा 27 अगस्त को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक संस्थान में होगी। अभ्यर्थी ऑन लाइन आवेदन और इंट्रेस एग्जाम को लेकर विस्तृत जानकारी प्रवेश परीक्षा की आफिशियल वेबसाइट पर देख सकते है।
प्रमुख डेट
- ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत 8 जून
- ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 22 जुलाई
- इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों प्रवेश परीक्षा 24 अगस्त
- अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए इंट्रेस एग्जाम 27 अगस्त
- इंट्रेस एग्जाम से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी वेबसाइट www.iertonline.in पर देख सकते हैं
- एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 8 जून से शुरू हो रही है। इंट्रेस एग्जाम तक का शेड्यूल जारी कर दिया गया है।
डॉ। विमल मिश्रा
निदेशक, आईईआरटी निदेशक
पॉलीटेक्निक में दाखिले के लिए 15 तक करें आवेदन
यूपी पॉलीटेक्निक के अन्तर्गत विभिन्न कोर्स और डिप्लोमा में दाखिले के लिए आनलाइन आवेदन प्रक्रिया 26 फरवरी 2021 से ही शुरु हो गया था। लेकिन कोरोना महामारी को देखते हुए आवेदन की डेट लगातार बढ़ती रही। अब एक बार फिर से संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की ओर से ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट 15 जून रखी गई है।
इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन आफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते है। आवेदन के अन्तर्गत सामान्य वर्ग व ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपए और एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपए निर्धारित की गई है। आवेदन से जुड़ी सभी जानकारी आफिसियल वेबसाइट jeecup.org पर जाकर देखी जा सकती है।
प्रमुख डेट
- यूपी पॉलिटेक्निक के लिए आवेदन की लास्ट डेट 15 जून तक
- ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत 26 फरवरी से
- ऑनलाइन आवेदन के लिए htt://jeecup.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
डीएलएड 2021 में मेरिट से होंगे दाखिले
डीएलएड में दाखिले को लेकर भी तस्वीर साफ होने लगी है। इस बार डीएलएड 2021 में दाखिले के लिए इंट्रेस एग्जाम नहीं होगा। बल्कि इस बार मेरिट के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन होगा। कोरोना संक्रमण के कारण इस बार डीएलएड 2021 में दाखिले की प्रक्रिया जुलाई से शुरू होगी। जो सितंबर तक पूरी की जानी है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय उत्तर प्रदेश की ओर से इसका प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है। हालांकि अभी तक डीएलएड में दाखिला प्रवेश परीक्षा के माध्यम से ही हुआ करता था। लेकिन कोरोना को देखते हुए इस बार मेरिट के आधार पर प्रवेश का प्रस्ताव बनाया गया है।
67 डायट व निजी संस्थानों में होना है दाखिला
डीएलएड पाठ्यक्रम के लिए सूबे में 67 डायट व निजी संस्थानों में दाखिले की प्रक्रिया पूरी की जानी है। सूबे में कुल 3103 निजी संस्थान है। जहां पर डीएलएड प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित होता है। सरकारी संस्थानों में 10,600 व निजी कालेजों में डीएलएड की कुल 2,31, 600 सीटें है। गौरतलब है कि प्राथमिक स्कूलों में शिक्षक भर्ती के लिए डीएलएड अभ्यर्थियों को मौका मिलता है। यहीं कारण है कि पिछले कुछ सालों में डीएलएड प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए बड़ी संख्या में अभ्यर्थी आवेदन करते है।