प्रयागराज (ब्यूरो)। प्रयागराज शहर पूरी दुनिया में संगम के लिए पहचान रखता है। इसके अलावा भी यहां तमाम ऐसी चीजें हैं जो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचती हैं। एक दौर में यहां कई बड़ी इंडस्ट्रीज भी रन करती थीं। लेकिन, वक्त का पहिया घूमा और इंडस्ट्रिज को ही काम मिलना बंद हो गया। इसके चलते एक-एक करके वह बंद होती चली गयीं। यूपी सरकार की पहल इंवेस्टर मीट ने एक बार फिर से उम्मीद जगाई है। इसी के चलते रविवार का दिन प्रयागराज के औद्योगिक दृष्टिकोण से ऐतिहासिक होने जा रहा है। रविवार को आयोजित होने वाली जिला स्तरीय इनवेस्टर समिट और रोड शो में स्थानीय उद्योगपतियों का जमावड़ा होगा और उनकी मौजूदगी में 33 हजार करोड़ से अधिक का निवेश विभिन्न परियोजनाओं में किया जाएगा। उनके और शासन के बीच एमओयू भी साइन होगा। इन इकाईयों से बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन होगा।
फरवरी में लखनऊ में होगा आयोजन
अगले माह 10 से 12 फरवरी के बीच लखनऊ में इनवेस्टर्स ग्लोबल समिट का आयोजन होने जा रहा है। इससे पहले प्रयागराज में जनपद स्तरीय इनवेस्टर समिट का आयोजन आज म्योहाल चौराहे स्थित एएमए कन्वेंशन हाल में होगा। इसमें वह उद्योगपति मौजूद रहेंगे जिन्होंने विभागों के जरिए अपनी यूनिट को प्रयागराज में स्थापित करने पर सहमति जताई है और इसके जरिए वह करोड़ों रुपए का निवेश करेंगे। इन यूनिटों के जरिए शहर के 17 हजार लोगों को रोजगार भी मिलेगा। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी भी मौजूद रहेंगे। उनकी उपस्थिति में उद्योगपतियों का रोड शो भी आयोजित किया जाएगा।
चौतरफा औद्योगिक विकास
तमाम औद्यागिक इकाईयों में कुल 335540 करोड का निवेश किया जा रहा है। इससे आने वाले सालों में इन्फ्रास्ट्रक्चर, फूड प्रोसेसिंग, पर्यटन, फैक्ट्री, मॉल, स्कूल, प्लांट आदि कई डेवलपमेंट होंगे। अकेले 22500 करोड की लागत से अमोनिया प्लांट स्थापित किया जाएगा। एमएसएमई, यूपीसीडा, पर्यटन, पीडीए के माध्यम से यह निवेश कराया गया है। सभी विभागों को शासन की ओर से निवेश का लक्ष्य निर्धारित कर दिया गया था। जिससे पूरा करने में उन्होंने बेहतर प्रयास किया है।
क्या क्या होंगे कार्यक्रम
आज एएमए कन्वेंशन हाल में होने वाले कार्यक्र म में जिला स्तरीय इन्वेस्टर समिट, रोड शो एवं औद्योगिक घरानों के प्रमुखों व बैंकों के उच्चाधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया जाएगा। उद्यमियों को निवेश के लिए प्रेरित किया जाएगा। इसके लिए सीएम योगी आदित्यनाथ की वीडियो स्पीच का प्रसारण किया जाएगा। उनकी समस्याओं को जानने के लिए हेल्प डेस्क भी बनाई गई है। बता दें कि प्रयागराज में निवेश करने वाले कुछ उद्यमियों को लखनऊ में होने वाले इन्वेस्टर्स महाकुंभ में भी आमंत्रित किया जाएगा। इसके पहले प्रयागराज में वह अपने प्रोजेक्ट के बारे में भी बताएंगे।
ये एमओयू होंगे साइन
एमएसएमई 1067 करोड़ 62 इकाई रोजगार सृजन 3575
यूपीसीडा 27061 करोड़ 14 इकाई रोजगार सृजन 6500
पर्यटन 1472.50 करोड़ 20 इकाई रोजगार सृजन 2000
पीडीए 3954 करोड़ 10 इकाई रोजगार सृजन 5000
कुल - 33,5540 करोड़, 106 इकाई, 17,075 लोगों को मिलेगा रोजगार
हम चाहते हैं कि जिले का विकास हो। यहां के युवाओं को अपने शहर में ही रोजगार मिले। प्रदेश सरकार जनता की भलाई के लिए क्या कर रही है, यह हर शहर के लोगों को न सिर्फ पता हो बल्कि उसको इसका लाभ भी मिले। इसीलिए जिला स्तर पर इंवेस्टर समिट आयोजित करने का फैसला लिया है। हम बेहद पॉजिटिव नोट पर हैं और व्यापारियों का भी पूरा सहयोग मिलने के संकेत हैं।
नंदगोपाल गुप्ता नंदी औद्योगिक विकास मंत्री उप्र शासन