प्रयागराज (ब्यूरो)। फ्लाइट से इंदौर और रायपुर आने जाने वाले यात्रियों के लिए तीन महीने दिक्कत भरे होंगे। 29 अक्तूबर से इंदौर और रायपुर की फ्लाइटें बंद हो जाएंगी। पिछले वर्ष कोहरा से झटका खा चुकी इंडिगो एयर लाइंस ने इस बार इन दोनों फ्लाइट को पहले से ही बंद करने का निर्णय ले लिया है। वहीं, आठ फ्लाइट का समय बदल दिया गया है। हालांकि लखनऊ की फ्लाइट पूर्व में तय अपने समय पर ही रवाना होगी।
पिछले वर्ष से लिया सबक
बमरौली एयरपोर्ट से इंदौर और रायपुर के लिए फ्लाइट हैं। दोनों दोनों शहर के लिए इंडिगो एटीआर विमान चलाता है। 72 सीटर एटीएआर विमानों में यात्रियों की कमी नहीं रहती है। इंदौर और रायपुर दोनों जगह की फ्लाइट फुल होकर ही रवाना होती है। मगर पिछले वर्ष ठंड के मौसम में कोहरे ने इंडिगो एयरलाइंस को जमकर परेशान किया। इंदौर के लिए फ्लाइट सुबह दस बजकर पंद्रह मिनट पर और रायपुर के लिए फ्लाइट शाम को चार बजकर पचास मिनट पर रहती है। मगर दिक्कत ये रही कि पिछले वर्ष ठंड में कभी प्रयागराज में कोहरे की वजह से फ्लाइट रिशेड्यूल हुई तो कभी रायपुर और इंदौर में कोहरे की वजह से फ्लाइट वहां उतर नहीं सकी। जिसकी वजह से फ्लाइट को वापस लखनऊ या वाराणसी ले जाना पड़ता था। ऐसे में यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ती थी तो इंडिगो एयर लाइंस के लिए भी दिक्कत खड़ी हो जाती थी। जिस पर कोहरे की समय देखते हुए इस बार इंदौर और रायपुर की फ्लाइट को विंटर सीजन शुरू होने से पहले ही बंद करने का निर्णय ले लिया गया।
शहर वर्तमान समय परिवर्तित सयम
देहरादून 9 बजकर पांच मिनट 12 बजे
पुणे 11 बजकर 25 मिनट 10 बजकर 55 मिनट
बैंगलोर 11 बजकर 25 मिनट 11 बजकर दस मिनट
भोपाल 11 बजकर 40 मिनट 11 बजकर 35 मिनट
भुवनेश्वर 12 बजे चार बजकर 25 मिनट
दिल्ली 12 बजकर 55 मिनट 3 बजकर पांच मिनट
बांबे दो बजकर 30 मिनट 1 बजकर तीस मिनट
बिलासपुर 3 बजकर तीस मिनट चार बजे
लखनऊ शाम पांच बजे (इसके समय में परिवर्तन नहीं किया गया)
एटीआर विमान कोहरे में नहीं उतर सकते
बमरौली एयरपोर्ट से इंडिगो एयर लाइंस एटीआर और एयर बस विमान की सुविधा अपने यात्रियों को देती है। दिल्ली, बांबे, बंगलौर और पुणे रूट पर एयर बस चलती है। एयर बस में ऐसे फीचर होते हैं जो कि कोहर में भी विमान को लैण्ड करा सकते हैं। जबकि एटीआर में कोहरे में लैंडिंग की सुविधा नहीं होती है। इंदौर और रायपुर रूट पर एटीआर विमान जाते हैं, ऐसे में इन दोनों रूट पर फ्लाइट बंद करने का निर्णय लिया गया है।
फॉग के चलते लेना पड़ता है एओआर
ठंड में फॉग के दौरान विमान को एयरपोर्ट पर उतारने के लिए एओरआर लेना पड़ता है। इसके लिए प्राइवेट एयरलाइंस को डेढ़ से दो लाख रुपये डीजीसी को देना पड़ता है। पता चला कि फ्लाइट से जितने पैसेंजर गए उनका कुल किराया डेढ़ लाख नहीं मिला और केवल विमान एयरपोर्ट पर उतारने के लिए डेढ़ से दो लाख रुपये खर्च कर देना पड़ा। जिसकी वजह से इंडिगो एयर लाइंस ने इस बार विंटर सीजन में फॉग की संभावित समस्या को देखते हुए कोई चांस नहीं लिया।
बमरौली एयर पोर्ट से 11 शहरों के लिए फ्लाइट सेवा है। जिसमें से फॉग से होने वाली दिक्कत को देखते हुए इंदौर और रायपुर की फ्लाइट को 29 अक्तूबर से बंद करने का निर्णय लिया गया है। आठ शहरों की फ्लाइट के समय में परिवर्तन किया गया है। लखनऊ की फ्लाइट अपने समय पर ही चलेगी।
चंद्रकांत, मैनेजर इंडिगो एयर लाइंस