प्रयागराज (बयूरो)। इंदौर के लिए विमान सेवा निजी कंपनी इंडिगो की रहेगी। जो विमान इंदौर जाएगा, वह रविवार की सुबह रायपुर से 11:15 बजे बमरौली एयरपोर्ट आएगा। फिर यहां से 12:10 बजे इंदौर के लिए रवाना होगा। 2:15 बजे इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचेगी। वहां केंद्रीय नागरिक उड्यन मंत्री ज्योतिरादित्य ङ्क्षसधिया यात्रियों का स्वागत करेंगे और इंदौर से प्रयागराज की फ्लाइट को विदा करेंगे। इंदौर से फ्लाइट 2:45 बजे चलकर 4:35 बजे प्रयागराज पहुंचेगी और 4:55 बजे रायपुर के लिए जाएगी। इंडिगो एयरलाइंस की यह फ्लाइट प्रतिदिन चलेगी।
इससे पर्यटन और व्यापार दोनों को बढ़ावा मिलेगा। उज्जैन में महाकाल का दर्शन भी आसान हो जायेगा। अभी तक प्रयागराज से इंदौर के लिए सड़क मार्ग और रेल सेवा ही उपलब्ध है। 800 किमी के सफर में 15-18 घंटे लगते हैं। इंडिगो की फ्लाइट से मात्र दो घंटे में सफर पूरा हो जाएगा। फ्लाइट का किराया लगभग चार हजार रुपये है। अब तक संगम नगरी से 11 शहरों दिल्ली, मुंबई, पुणे, गोरखपुर, देहरादूर, बेंगलुरू, भुवनेश्वर, बिलासपुर, रायपुर, कोलकाता, भोपाल के लिए विमान सेवा है। 31 अक्टूबर से इंदौर के जुडऩे पर 12 शहरों से कनेक्टविटी हो जाएगी।
यात्रियों का स्वागत करेंगे मंत्री नन्दी
उत्तर प्रदेश सरकार के नागरिक उड्डयन, अल्पसंख्यक कल्याण, राजनैतिक पेंशन, मुस्लिम वक्फ एवं हज मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी 31 अक्टूबर को प्रयागराज-इंदौर हवाई सेवा के शुभारंभ समारोह में शामिल होंगे। शाम चार बजे इंदौर से प्रयागराज आने वाली पहली फ्लाइट के यात्रियों का स्वागत एवं अभिनंदन करेंगे।
This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK