कई फ्लोर पर भर गया था धुआं, घंटे भर कड़ी मशक्कत के बाद बुझाई गई आग
शार्टसर्किट से छठे तल पर लगी थी आग, फायर ब्रिगेड के जवान पाए काबू
PRAYAGRAJ: सिविल लाइंस के इंदिरा भवन में सोमवार सुबह छठे फ्लोर पर अचानक आग लग गई। इस ऊंची इमारत से उठ रहे धुआं के गुबार को देख लोग सन्नाटे में आ गए। इंदिरा भवन के दुकानदार और मौजूद ग्राहक सहित कई विभागों के लोग भाग खड़े हुए। खबर पाते ही सिविल लाइंस पुलिस व फायर ब्रिगेड के जवान मौके पर पहुंचे। बिल्डिंग पांचवे व चौथे फ्लोर पर फंसे लोगों को रेस्क्यू फायर के जवानों द्वारा सुरक्षित बाहर निकाला गया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद स्थिति पर काबू पाया जा सका। हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई, मगर तमाम कागजात जलकर राख हो गए। आग लगने की वजह इलेक्ट्रिकल पैनल में हुई शार्टसर्किट बताई जा रही है।
रेस्क्यू कर बचाए गए कई लोग
करीब नौ मंजिल के इंदिरा भवन में छठवें फ्लोर पर कोषागार व पावर ग्रिड कारपोरेशन की ऑफिस है। जबकि सातवें फ्लोर पर पीडीए का कार्यालय। एक फ्लोर से दूसरे फ्लोर तक बिजली सप्लाई के लिए हब बनाया गया है। साप्ताहिक कोरोना कफ्र्यू के बाद सोमवार को विभागों कार्यालय व दुकानें खुली थीं। खरीदारी व कामकाज के सिलसिले में लोग यहां पहुंचे थे। करीब साढ़े 11 बजे डक्ट के इलेक्ट्रिक पैनल में शार्ट सर्किट से आग लग गई। छठे मंजिल से उठ रहा धुआं देखते ही देखते सातवें फ्लोर के कमरों में भी भरने लगा। कई लोग भागकर नीचे आ गए। जबकि कुछ लोग उसी में फंसे रहे। बिल्डिंग में आग की खबर सुनते ही अन्य फ्लोर पर मौजूद भी भागने लगे। खबर मिलते ही सिविल लाइंस पुलिस और फायर ब्रिगेड के जवान मौके पर पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड के जवान बिल्डिंग के छठे फ्लोर तक पहुंचे और आग बुझाने का काम शुरू किए। करीब एक घंटे तक कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। रेस्क्यू के जरिए धुएं की वजह से फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। सूचना मिलते ही बिजली आपूर्ति ठप कर दी गई।
बिल्डिंग में आग लगने का कारण शार्टसर्किट रहा। हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई है। दफ्तरों में रखे कागजात व कुछ फर्नीचर के सामान जले हैं।
आरके पांडेय, मुख्य अग्निशमन अधिकारी