प्रयागराज (ब्यूरो) कोतारी गांव में नवरात्र के पहले दिन से ही दुर्गा पांडाल में मां की पूजा चल रही है। पांडाल में शुक्रवार रात एक लड़का युवती का ड्रेस पहन कर डांस कर रहा था। पुलिस के मुताबिक इस बीच गांव के ही अनिल व संजय मिश्र आदि लड़के को भला बुरा कहने लगे। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों मेंं मारपीट शुरू हो गई। देखते ही देखते एक दूसरे पर पथराव करने लगे। पांडाल में आए भक्तों के भीच भगदड़ मच गई। जानकारी मिली तो रहिमापुर चौकी इंचार्ज मौके रहें। चौकी इंचार्ज से भी अनिल व संजय आदि ने अभद्रता की और उन्हें बंधक बना लिए। किसी तरह चौकी इंचार्ज द्वारा जानकारी पुलिस को दी गई। झूंसी व सरायइनायत और थरवई थाने की फोर्स के साथ अधिकारी मौके पर पहुंचे। किसी तरह मामला शांत हुआ और बंधक बनाए गए चौकी इंचार्ज को छुड़ा कर बाहर लाया गया। देर शाम चौकी इंचार्ज तहरीर दो नाबालिग समेत गांव के ही अनिल कुमार व संजय मिश्र सहित चार नामजद व दर्जन भर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। दोनों नाबालिग व बालिग आरोपितों को पुलिस झूंसी पुलिस गिरफ्तार कर ली है।

चौकी इंचार्ज मारपीट व पथराव की सूचना पर शांत कराने पहुंचे थे। एक पक्ष से पूछताछ बाद दूसरे खेमे की जानने के लिए गए अनिल आदि ने उन्हें बंधक बना लिया और उनके साथ अभद्रता की गई। नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। अन्य की तलाश जारी है।
वैभव सिंह, थाना प्रभारी झूंसी