प्रयागराज (ब्यूरो)। बताया जा रहा है कि अब रोजाना डिस्चार्ज होने वाले केसेज की संख्या में बढ़ोतरी होगी। क्योंकि इस बार माइल्ड केसेज होने की वजह से सात दिन में डिस्चार्ज किए जाने की गाइड लाइन का पालन किया जा रहा है। शनिवार को कुल 414 कोरोना संक्रमण के मामले मिले हैं। चौबीस घंटे में 8183 लोगों का सैंपल लेकर जांच की गई है। इस तरह से जिले में एक्टिव केसेज की संख्या 2646 पहुुच गई है।

ये लोग हो गए संक्रमित

शनिवार को भी संक्रमित होने वालों की लिस्ट लंबी रही। इनमें मेडिकल कॉलेज के दो डाक्टर, यूनाइटेड मेडिसिटी की एक नर्स, प्राइवेट अस्पताल की एक नर्स, बहादुरपुल ब्लाक के एडीओ, एसबीआई के बैंक मैनेजर, सीएचसी कोटवा के एआरओ और एमनएनआईटी के प्रोफेसर का नाम शामिल रहा। इन सभी को आइसोलेशन में रखा गया है।

वैक्सीनेशन में हो गई बल्ले बल्ले

इस बीच वैक्सीनेशन में एक लाख से अधिक टीकाकरण की हैट्रिक लग गई। लगातार तीसरे दिन एक लाख 3 हजार 550 लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई गई है। प्रदेश में दूसरे नंबर पर गाजीपुर और तीसरे नंबर पर कुशीनगर रहा है। साथ ही शनिवार को 15 से 18 साल के किशोरों को 16145 टीके की डोज दी गई है। बूस्टर डोज की संख्या 1465 रही है।

जिस तरह केसेज बढ़ रहे हैं उसी तरह से डिस्चार्ज केसेज की संख्या में भी बढ़ोतरी जारी रहेगी। माइल्ड लक्षण वाले मरीजों को सात दिन में डिस्चार्ज किया जा रहा है।

डॉ। ऋषि सहाय, कोरोना नोडल, स्वास्थ्य विभाग, प्रयागराज