प्रयागराज (ब्यूरो)। चंद्रभानपुर निवासी पूर्व सभासद अधिवक्ता महेंद्र सिंह द्वारा आपत्ति की गई है। कहा है कि यह एरिया एयरपोर्ट और अब नगर निगम क्षेत्र में है। बावजूद इसके चंद्रभानपुर का सर्किल रेट 5100 रुपये था और इस बार भी उतना ही रखा गया है। जबकि अब चंद्रभानपुर शहरी क्षेत्र में आ गया है। यहां का सर्किल रेट न बढ़ाकर विभाग सरकार लाभ पहुंचाने के फिराक में है। क्योंकि एयरपोर्ट का एरिया होने के नाते भविष्य में यहां विकास के तमाम कार्य होंगे। इसके लिए सरकार को जमीन की जरूरत पड़ेगी। यह जमीन सरकार किसानों की ही अग्रहण करेगी। अधिग्रहण की गई जमीन का मुआवजा सरकार किसानों को सर्किल रेट से ही देगी। जबकि मौजूदा समय में जो जमीन यहां बिक रही उसकी कीमत काफी अधिक है। दी गई आपत्ति में उन्होंने चंद्रभानपुर का सर्किल रेट मौजूदा लोकल रेट के हिसाब से किए जाने की मांग की है। शेष दस आपत्तियों में सर्किल रेट को घटाने की डिमांड की गई है। प्राप्त इन आपत्तियों पर अब अधिकारियों द्वारा मंथन किया जाएगा। सह आईजी रजिस्ट्रेशन पीएम सिंह ने कहा कि मंथन के बाद ही निर्णय लिया जाएगा कि क्या करना उचित होगा।