प्रयागराज (ब्‍यूरो)। यूपी पीसीएस 2023 की भर्ती के तहत इंटरव्यू में शामिल हो रहे अभ्यर्थियों से करंट अफेयर के कई सवाल पूछे गये। मसलन हिट एंड रन कानून संसद के किस सत्र में पेश किया गया? इसके क्या फायदे और क्या नुकसान हैं। रूप यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध से जुड़े सवालों का सामाना भी अभ्यर्थियों को करना पड़ा। तीन दिन से आयोग के भीतर चल रही इंटरव्यू की प्रक्रिया के तहत बुधवार को आधे से अधिक प्रतियोगी इंटरव्यू की प्रक्रिया से गुजर चुके हैं। आयोग ने शुक्रवार तक इंटरव्यू की प्रक्रिया पूरी कर लेने का लक्ष्य रखा है।

गांव की पांच प्रमुख समस्याएं क्या हैं
बुधवार को अभ्यर्थियों से उनके सामाजिक, आर्थिक और शैक्षिक परिवेश से अधिक प्रश्न पूछे गए। तथ्यों के बजाय निर्णय लेने वाले प्रश्नों पर ज्यादा फोकस रहा। इसके माध्यम से उनकी त्वरित निर्णय लेने की क्षमता का आकलन किया गया। साथ ही सरकारी कार्यप्रणाली के प्रति उनके सकारात्मक और नकारात्मक पहलू जानने के लिए भी कई प्रश्न किए गए। ग्रामीण परिवेश के अभ्यर्थी से पूछा कि गांव की पांच मुख्य समस्याएं बताएं। इन समस्याओं के कारण क्या हैं और आप एसडीएम बने तो इनको कैसे दूर करेंगे? ग्रामीण क्षेत्रों की शिक्षा व्यवस्था कैसी है? इसे बदलाव करने का मौका मिलेगा तो सबसे पहले आप क्या कदम उठाएंगे? राजनीति शास्त्र विषय के अभ्यर्थी से हाल ही में कानूनों में हुए संशोधन पर कई प्रश्न किए गए।

बेसिक शिक्षा की कमियां क्या हैं
बुधवार को साक्षात्कार देने वालों में कई ऐसे अभ्यर्थी थे, जो पहले से नौकरी में हैं और एसडीएम बनने के लिए इस परीक्षा में शामिल हुए हैं। ऐसे ही एक अभ्यर्थी प्राइमरी स्कूल में हेडमास्टर हैं। उनसे बेसिक शिक्षा की कमियां पूछीं। साथ ही पूछा कि वह एसडीएम बने तो कैसे सुधार करेंगे? नई शिक्षा नीति क्या है और इससे क्या बदलाव आएगा? मालदीव का मामला इस समय चर्चा में क्यों है? महिला अभ्यर्थी से पूछा कि आप एसडीएम बनीं तो महिला सशक्तीकरण के लिए क्या करेंगी? लक्षद्वीप को क्या मालदीव के विकल्प के रूप में पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जा सकता है? वहां पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए क्या किया जा सकता है? अभ्यर्थियों से उनके गृह जनपद से जुड़े प्रश्न किए गए।

मोदी का 22 जनवरी को अयोध्या जाना कितना उचित
एक अभ्यर्थी से पूछा कि बलिया को राम से किस तरह जोड़ सकते हैं। सेना में नौकरी कर चुके अभ्यर्थी से पूछा कि सेना के अपने अनुभव से प्रशासनिक व्यवस्था को कैसे बेहतर कर सकते हैं। कुछ अभ्यर्थियों से अयोध्या से जुड़े प्रश्न भी किए गए। अयोध्या में राम मंदिर बनने से रोजगार को कैसे बढ़ावा मिलेगा? 22 जनवरी को अयोध्या में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा समारोह में प्रधानमंत्री मोदी का जाना कितना उचित है? इसमें शंकराचार्यों को क्यों नहीं बुलाया गया?

इन सवालों से हुई अभ्यर्थियों की परख
लक्षद्वीप को क्या मालदीव के विकल्प के रूप में पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जा सकता है
डिप्टी कलेक्टर बने तो कैसे दूर करेंगे गांव की समस्याएं
आप एसडीएम बनीं तो महिला सशक्तीकरण के लिए क्या करेंगी
रूस-यूक्रेन युद्ध के बारे में क्या जानते हैं
गरीबी उन्मूलन कैसे करेंगे
ग्रामीण इलाकों में विकास का अभाव है, इसमें कैसे सुधार करेंगे
मुख्य निर्वाचन अधिकारी की निष्पक्ष नियुक्ति कैसे हो
हिट एंड रन कानून के क्या फायदे और नुकसान होंगे
आपके क्षेत्र में दंगा हो रहा है तो क्या करेंगे? क्या लाठीचार्ज का आदेश देंगे या कोई दूसरा कदम उठाएंगे
कोई महिला आपसे शिकायत करती है कि आपके सहयोगी ने उसका यौन शोषण किया है, इस शिकायत पर आप क्या करेंगे