प्रयागराज (ब्यूरो)। ढोकरी गांव की रहने वाली ललिता के तीन देवर हैं। तीनों का मकान ललिता के घर के बगल में ही है। बताते हैं कि उसके एक देवर की बहू मालती मंगलवार सुबह उठी तो सूरज सिर पर चढ़ गया था। फिर भी ललिता के घर का दरवाजा नहीं खुला। इस पर देवर की बहू उसके घर जाकर आवाज लगाई तो कोई जवाब नहीं आया। दरवाजे को धक्का देने पर उसे पता चला कि वह अंदर से बंद है। किसी तरह से उसने खिड़की में बने गैप से भीतर देखा तो होश उड़ गए। साड़ी के सहारे फांसी के फंदे पर अरविंद पुत्र राम कुमार मौर्य की बॉडी लटक रही थी। दादी ललिता की बॉडी तख्त पर पड़ी थी। वह भागकर घर पहंची और पूरी बात परिवारवालों को बताई। ललिता के देवर व उसके बच्चे एवं पड़ोस के कुछ और लोग मौके पर पहुंचे। वाकए की खबर उन लोगों ने पुलिस को दी। खबर मिली तो डॉग स्क्वायड व फोरेंसिक टीम एवं फोर्स के साथ एसपी गंगापार मौके पर पहुंचे। अंदर से बंद दरवाजे को किसी तरह खोलकर पुलिस घर में पहुंची। छानबीन के दौरान पुलिस को मौके से नौ पन्ने का एक लेटर मिला। इस लेटर में दो पेज स्टैंप पेपर है। पुलिस द्वारा मालती से भी पूछताछ की गई। पुलिस के मुताबिक मालती ने बताया कि ललिता और अरविंद ही उस घर में रहते थे। दोनों के बीच किसी बात को लेकर सोमवार की शाम दोनों के बीच किसी बात को लेकर कुछ विवाद हुआ था। इसके बाद क्या हुआ वह नहीं जानती। लोगों की मानें तो मौके पर पहुंचा एक्सपर्ट डॉग घर में ही घूमता रहा। फोरेंसिक टीम द्वारा जांच के लिए सैंपल कलेक्ट किए गए। इसके बाद बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया।
बच्चों संग मायके में रहती थी पत्नी
ढोकरी गांव निवासी अरविंद दो भाई था। बड़ा भाई नागेंद्र कई साल पहले फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया था। उसके पिता राम कुमार मौर्य भी ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दिए थे। अरविंद की शादी सोरांव थाना क्षेत्र के लहटी बाजार के पास देवापुर गांव की सुनीता उर्फ गुड्डी से हुई थी। पति अरविंद से उसका आए दिन विवाद हुआ करता था। करीब चार महीने पहले गुड्डी बेटे पवन (13) व बेटी सोनाली (13) को लेकर मायके देवापुर चली गई। घर में अरविंद व उसकी दादी ललिता देवी ही रह रही थी। ललिता की भी उम्र काफी हो गई थी लिहाजा अरविंद ही दादी की सेवा भी किया करता था।
लेटर में ससुरालियों व पत्नी पर गंभीर आरोप
मौके से मिले नौ पेज के लेटर में सात पन्ने ऐसे हैं जो बच्चे की कॉपी के हैं। दो पेज स्टैंप पेपर है। इस नौ पेज के लेटर को पुलिस अरविंद द्वारा लिखा गया सुसाइड नोट मान रही है। पुलिस की मानें तो लेटर में लिखा है कि वह पत्नी व ससुराल पक्ष के छह लोगों से काफी परेशान और व्यथित था। उस लेकर में ढोकरी गांव के एक व्यक्ति का भी नाम है। ढोकरी गांव के जिस व्यक्ति का नाम लेटर में लिखा है उस पर काफी गंभीर आरोप लगाए गए हैं। पत्नी और उस व्यक्ति के बीच अवैध रिश्तों को लेकर भी बातें लिखी गई हैं। इन्हीं वजहों से अरविंद की ओर से खुद को परेशान होने की बातें कही गई हैं। दो पन्ने की लिखावट स्पष्ट है जबकि अन्य सात पन्नों की लिखावट स्पष्ट पढऩे में नहीं आ रही। ऐसे में इस लेटर की लिखावट को अरविंद की हैंड राइटिंग से भी पुलिस मिलान कराएगी। फिलहाल पुलिस का मानना है कि अरविंद का पत्नी से विवाद की यही वजह रही होगी। जिससे बच्चों संग पत्नी के मायके जाने के बाद वह अकेला और मानसिक तनाव में आ गया। इसी तनाव की के चलते वह दादी के सामने फांसी लगा लिया होगा। उसे फांसी लगाकर सुसाइड करते हुए देखकर उसकी दादी ललिता बर्दाश्त नहीं कर पाई और हार्ट फेल हो गया होगा। हार्ट फेल होने से ललिता की भी मौत हो गई होगी।
पीएम में हार्टअटैक व सुसाइड
अरविंद और उसकी दादी ललिता देवी की बॉडी का पोस्टमार्टम दोपहर बाद हुआ। पुलिस सूत्रों की मानें तो रिपोर्ट में अरविंद की मौत का कारण सुसाइड बताया गया है। जबकि उसकी दादी ललिता की मौत की वजह हार्ट अटैक बताई गई है। फिलहाल पुलिस ने मिले लेटर के आधार पर अरविंद की पत्नी गुड्डी व उसके साले को हिरासत में ले लिया है। लेटर में जिन अन्य लोगों के नाम हैं उनकी तलाश में थाना पुलिस के साथ एसओजी व क्राइम ब्रांच तक को लगा दिया है। हिरासत में लिए गए लोगो से पुलिस पूछताछ में भी जुटी हुई है।
पूरे मामले की गहन छानबीन की जा रही है। प्राप्त लेटर में जिनके नाम हैं उन सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी। मृतक की पत्नी व कुछ अन्य लोगों को हिरासत में लिया भी गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट हाथ में आने के बाद जो तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। दोनों की बॉडी पर चोट के निशान नहीं हैं। ऐसा लग रहा कि युवक के सुसाइड को देखकर महिला का हार्ट अटैक हो गया होगा।
अभिषेक अग्रवाल एसपी गंगापार