टीचर्स से कहा, स्क्रीन शॉट लेकर करें शिकायत, साइबर एक्ट में होगी कार्रवाई
फर्जी आईडी बनाकर छात्र ऑनलाइन क्लास में कर रहे अमर्यादित कमेंट
prayagraj@inext.co.in
PRAYAGRAJ: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में चल रही ऑनलाइन क्लासेस के दौरान गर्ल्स के साथ मिसबिहैव की घटनाओं से यूनिवर्सिटी के टीचर्स भी परेशान होने लगे हैं। इसकी तस्दीक यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन भी कर रहा है। जिसमें इस तरह की अभद्र टिप्पणी करने वाले आरोपी छात्रों को चिन्हित करके उनके खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी शुरू हो गई है। यूनिवर्सिटी की ओर से ये कार्रवाई एचओडी व डीन की ओर से आने वाली शिकायतों पर होगी।
कामर्स व मैथ्स में मिली शिकायतें
ऑनलाइन क्लासेस में अभद्र टिप्पणी और अमर्यादित कमेंट की शिकायत कई बार आ रही थी। यूनिवर्सिटी के चीफ प्रॉक्टर प्रो हर्ष कुमार ने बताया कि कॉमर्स और मैथ्स डिपार्टमेंट में ऑनलाइन क्लास के दौरान कुछ स्टूडेंट्स द्वारा फेक आईडी के जरिए क्लासेस को ज्वाइन किया गया है। ऐसे में ये स्टूडेंट्स क्लासेस के दौरान अक्सर अभद्र और अनुशासनहीनता के वाले कमेंट करते हैं। जिससे गर्ल्स को काफी परेशानी होती है। साथ ही ऑनलाइन क्लासेस में भी दिक्कत हो रही है। इसकी शिकायत टीचर्स ने एचओडी से की। जिसके बाद एचओडी की तरफ से डीन संकाय के जरिए चीफ प्राक्टर आफिस में लिखित शिकायत दर्ज करायी गई। इस प्रकार की अभद्र टिप्पणी करने वाले छात्रों को चिन्हित करके उनके खिलाफ साइबर क्राइम एक्ट के तहत कठोर कार्रवाई के लिए पुलिस के पास मामला दर्ज कराया जाएगा। साथ ही टीचर्स से भी कहा गया है कि ऐसे अवांछित तत्वों की पहचान करके उसका स्क्रीनशॉट बनाकर उसे चीफ प्रॉक्टर आफिस में दे सकते हैं।
जगत तारन में हो चुका गालीगलौच
पूर्व में जगत तारन गर्ल्स कॉलेज में ऑनलाइन काव्यपाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। यहां एक छात्र ने किसी बात को लेकर गाली गलौज शुरू कर दी थी। ऐसे में बीच में ही प्रतियोगिता को रोकना पड़ा था। प्राचार्या डॉ। कमला दुबे ने बताया कि मामले की शिकायत आइसीटी सेल से कर दी गई है। हालांकि, अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी।
शिक्षकों की तरफ से शिकायत विभागाध्यक्ष से की गई। इसके बाद विभागाध्यक्ष ने संकाय के डीन के जरिए लिखित शिकायत की है। ऐसे अवांछित लोगों को चिह्नित कर उन पर साइबर अपराध के तहत विधिक व पुलिस कार्रवाई के लिए अग्रसारित किया जाएगा।
प्रो। हर्ष कुमार
चीफ प्रॉक्टर, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी