प्रयागराज (ब्यूरो)। निरंजना की मौत हो जाने के बाद कमरे का दरवाजा खोला गया तो बड़ा बेटा शनी (12) आठ साल के छोटे भाई निक्की के साथ भागकर घर से बाहर आ गया। दोनों फोन करके मामले की जानकारी नाना बिहारीलाल निवासी गधिना थाना सोरांव को दी। खबर मिलते ही परिवार के साथ बिहारीलाल बेटी की ससुराल मलाक चौधरी मलाक हरहर थाना सोरांव पहुंचा। ससुराल में खून से तर ब तर बेटी की बॉडी देखते ही उसका पूरा परिवार चीख पड़ा। बात पुलिस तक पहुंची तो अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस द्वारा घटना के चश्मदीद मौत के घाट उतारी गई महिला के दोनों बेटों से भी पूछताछ की गयी। ननिहालवालों व पुलिस के सामने दोनों बालकों ने मां की हत्या का आंखों देखा हाल बयां किया। छानबीन के बाद पुलिस ने महिला की बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। मृतका के पिता ने मामले में पुलिस को छह लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। हत्या के पीछे मृतका के पति का गांव की ही एक महिला से आशनायी का मामला बताया गया है।


पिता ने छह को किया नामजद
मौत के घाट उतारी गई निरंजना देवी के पिता बिहारीलाल ने तहरीर में पुलिस को बताया कि उसने अपनी बेटी की शादी मुकेश उर्फ सुग्गा निवासी मलाक चौधरी मलाक हरहर से किया था। शादी के बाद से ही पति सुग्गा व ससुराल के लोग उसे प्रताडि़त किया करते थे। शुक्रवार की देर रात दामाद सुग्गा, उसकी मां मालती देवी व बहन शकुंतला और जीजा चिंतामणी निवासी कलुवापुर थाना बहरिया ने लोहे की रॉड व डंडे एवं चाकू से मारकर हत्या कर दी। बच्चों द्वारा बताया गया कि पिता का गांव की ही एक महिला के साथ अवैध संबंध है। निरंजना इस रिश्ते पर आपत्ति दर्ज कराती थी। सुग्गा ने यह बात अपनी प्रेमिका को बतायी। उसी के कहने पर सभी ने मिलकर उसकी बेटी निरंजना की हत्या कर दी। उसकी तहरीर के आधार पर सोरांव पुलिस ने आरोपित महिला के पति मुकेश उर्फ सुग्गा, इंदल पा, मालती देवी, अनीता देवी, शकुंतरा व चिंतामणि के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। नामजद सास व ननद एवं गांव की महिला अनीता देवी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

तहरीर और मृतका के बच्चों के बयान के आधार पर छह लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। तहरीर में प्रताडऩा के आरोप लगाए गए हैं। तीन आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। अन्य की तलाश जारी है।
अभिषेक अग्रवाल
एसएसपी गंगापार