प्रयागराज ब्यूरो । लूकरगंज में बनाए गए इसी फ्लैट की लाटरी शुक्रवार डीएम द्वारा गठित टीम के जरिए निकाली गई। अफसरों ने बताया कि फ्लैट के लिए लगभग 6030 लोगों के जरिए आवेदन किया था। इन सभी के आवेदन पत्रों की गहन जांच की गई। छानबीन के बाद अपात्रों के फार्म कैंसिकल कर दिए गए। कुल 1595 लोग ही आवास के लिए पात्र पाए गए थे। फ्लैट की संख्या केवल 76 थी और पात्र 1595 में थे। ऐसी स्थिति में अधिकारियों के द्वारा लाटरी के जरिए फ्लैट के आंटन का निर्णय लिया गया। निर्णय के मुताबिक लाटरी की प्रक्रिया शुरू की गई। लाटरी के वक्त पीडीए उपाध्यक्ष अरविंद चौहान, पीडीए सचिव अजीत सिंह, पीडीए के मुख्य अभियंता नीरज गुप्ता, राकेश प्रताप, विमल, अभियंता बीएन सिंह, जेएम सिंह तमाम अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। लाटरी के वक्त हाल में मौजूद रहे करीब डेढ़ हजार लोगों के बीच 76 किस्मत वालों का नाम निकला। अपने नाम से फ्लैट के लिए पर्ची निकलते ही लोगों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ पड़ी।
एक फ्लैट की मार्केट कीमत है करीब 25 लाख
लूकरगंज में बने फ्लैटों की अनुमानित कीमत 7.50 लाख रुपये निर्धारित है। लाभार्थियों को इस फ्लैट के लिए मात्र 3.50 लाख रुपये ही देने होंगे। जबकि 1.50 रुपये केंद्र सरकार और एक लाख रुपये उत्तर प्रदेश सरकार देगी। इसी तरह 1.50 लाख रुपये खुद प्रयागराज विकास प्राधिकरण वहन करेगा। पीडीए के अफसरों की मानें तो लूकरगंज स्थित जिस जमीन पर यह फ्लैट बनाया गया है उसकी कीमत करीब 10 करोड़ रुपये है। जबकि लाटरी के जरिए आवंटित किए गए फ्लैट का मार्केट रेट 25 लाख रुपये के आसपास है।
फ्लैटों का काम अंतिम चरण में हैं। जल्द ही इसे पूरा कर एक महीने के भीतर लाभार्थियों को कब्जा देने की प्रक्रिया शुरू करा दी जाएगी।
अरविंद चौहान, पीडीए उपाध्यक्ष