प्रयागराज ब्यूरो । मूल रूप से अंबेडकर नगर के रहने वाले चंद्रप्रकाश द्वितीय 1997 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से बीए और एमए कर रिसर्च स्कॉलर बने। 2002 में पीसीएस में चयन हुआ। 2004 बैच के आईपीएस चंद्र प्रकाश बनारस और लखनऊ में एएसपी रह चुके है। वे बलरामपुर, जौनपुर, बिजनौर, बलिया, हाथरस, शाहजहांपुर, गोंडा, बदायूं समेत अन्य जिलों में पुलिस कप्तान रहे हैं। प्रमोशन मिलने के बाद मुख्यमंत्री के निर्देश पर एसएसएफ (स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स) के गठन की प्रक्रियाओं में लगे। चंद्रप्रकाश ने ही एसएसएफ की यूनिफार्म और बाकी चीजों की रूपरेखा तैयार की है। वर्तमान में वे मेट्रो स्टेशन पर सुरक्षा की कमान संभाल रहे थे। प्रयागराज पहुंचे आईजी ने पुलिस लाइन में सलामी ली। उसके बाद जिले के तमाम पुलिस कर्मियों के साथ बैठकों का सिलसिला चलता रहा।

देर रात पुलिस कमिश्नर पहुंचे प्रयागराज, आज संभालेंगे कार्यभार

प्रयागराज कमिश्नरेट के पहले पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा गुरुवार देर रात प्रयागराज पहुंचे। दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट से बातचीत में उन्होंने कहा कि शासन की मंशा का पूरा पालन होगा। अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी। जिले में शांति व्यवस्था कायम करने में कोई कसर नही छोड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि कमिश्नरेट का गठन जिस उददेश्य के लिए किया गया है। उसे पूर्ण किया जाएगा। देर रात पहुंचने के चलते वह शुक्रवार सुबह कार्यभार संभालेंगे। उधर नए पुलिस कमिश्नर के आगमन के मद्देनजर पुलिस लाइन में तैयारियां पूरी हो गई है। नए कमांडर को सलामी देने के लिए सशस्त्र जवानों के साथ ही घुड़सवार पुलिस को भी मुस्तैद किया चुका है। - दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट से बातचीत में कई अहम मुद्दों पर हुई वार्ता
क्कक्र्रङ्घ्रत्रक्र्रछ्व: आईजी चंद्र प्रकाश द्वितीय ने गुरुवार को चार्ज संभाल लिया। उन्होंने कहा कि जीरो टॉलरेंस व्यवस्था लागू करना प्राथमिकता है। महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। कहा कि अपराधियों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। आईजी ने कहा कि जिला कचहरी की सुरक्षा में भी स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स लगाई जाएगी।