- आनलाइन टिकट निकाल कर महंगे दामों में बेचते थे

ALLAHABAD: शहर से दूर गांव-बाजार में घर बैठे-बैठे तत्काल टिकट की दलाली का खेल चल रहा है। मोबाइल व कम्प्यूटर की दुकान चलाने वाले भी अब आनलाइन टिकट निकाल कर महंगे दामों में बेच रहे हैं। भदोही जिले के गोपीगंज व ऊंज के दो युवक भी कुछ यही काम करते थे, जिन्हें जीआरपी रामबाग व आरपीएफ की टीम ने गिरफ्तार किया।

बुक करते थे आनलाइन टिकट

आनलाइन टिकट निकाल कर महंगे दामों में बेचने वालों के पीछे जीआरपी और आरपीएफ की टीमें लगा दी गई हैं। जीआरपी-व आरपीएफ की टीम को सूचना मिली कि भदोही जिले के ऊंच व गोपीगंज थाना क्षेत्र के दो युवक आनलाइन टिकट की दलाली कर रहे हैं। जानकारी मिलने पर रविवार को टीम ने छापा मारकर गोपीगंज थाना क्षेत्र के जंगीगंज बाजार से त्रिवेणी मिश्रा और ऊंज थाना क्षेत्र के सुभाषनगर बाजार से सूरज सिंह को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से 18 टिकट, दस हजार रुपये नगद, 38 हजार के टिकट, 18 एटीएम, लैपटॉप और प्रिंटर बरामद किया। जीआरपी टीम ने बताया कि युवक मोबाइल व कम्प्यूटर की दुकान चलाते हैं और पर्सनल एकाउण्ट खोल कर सॉफ्टवेयर के थ्रू आनलाइन टिकट निकालते थे और महंगे दामों में बेचते थे।