प्रयागराज (ब्यूरो)नफीस के पिता मो। इदरीश के मुताबिक वह शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के नीवी लोहगरा गांव का रहने वाले हैं। पुलिस को बताया कि नफीस की दिमागी हालत ठीक नहीं थी। वह उसका इलाज शहर के डॉ। सिन्हा से करवा रहा था। उसकी दिमागी हालत अचानक बिगड़ जाती थी। इसके बाद वह सभी के साथ झगड़े आदि शुरू कर देता था। लोगों के कहने पर परिवार के लोग झाड़ फूंक भी कराया करते थे। उसकी इसी हालत से परेशान होकर सारे भाई अलग हो गए थे। कहा कि दो दिन पहले फिर उसका दिमाग डिस्टर्ब हुआ था। घर से निकलने के बाद वह लौटकर वापस नहीं पहुंचा। दिमागी हालत सही नहीं होने के कारण उसकी शादी भी नहीं हो रही थी। बताया कि जब उसका दिमाग ठीक रहता था तो बाल कटिंग का शानदार काम किया करता था।

परिवार के लोगों द्वारा बताया गया कि उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं थी। वह दो दिन पूर्व घर से निकला था। नदी में बरामद हुई बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
राजीव श्रीवास्तव
चौकी इंचार्ज अरैल