प्रयागराज ब्यूरो । कॉल सेंटर के नाम पर अवैध टेलीफोन एक्सचेंज का भंडाफोड़ एटीएस ने किया है। टेलीफोन एक्सचेंज से इंटरनेशनल कॉल को लोकल में परिवर्तित कर लाखों के राजस्व की लूटपाट की जा रही थी। एटीएस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। एक्सचेंज से तमाम आधुनिक उपकरण बरामद किए गए हैं, जिनका इस्तेमाल एक्सचेंज चलाने में किया जा रहा था। एक्सचेंज संचालक के तार मुंबई से जुड़े हैं।

धूमनंगज इलाके हो रहा थ संचालन

आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) को सूचना मिली कि धूमनगंज इलाके में अवैध रूप से कॉल सेंटर के नाम पर टेलीफोन एक्सचेंज का संचालन किया जा रहा है। इस एक्सचेंज के जरिए इंटरनेशन कॉल को लोकल कॉल में परिवर्तित कर दिया जाता था। जिससे महीने में लाखों रुपये की राजस्व की क्षति हो रही थी। एटीएस ने जाल बिछाया तो पता चला कि धूमनगंज में तीन एक्सचेंज चल रहा है। एटीएस ने दबिश देकर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

धूमनगंज और कौशाम्बी के हैं गिरफ्तार

एटीएस के मुताबिक तीनों गिरफ्तार युवक कौशाम्बी के रहने वाले हैं। धूमनगंज मुंडेरा मंडी के मो.अमन, कौशांबी के पिपरी कठगांव के मो.सरफराज और वाजिद को एटीएस ने गिरफ्तार किया है। तीनों के खिलाफ धूमनगंज थाने में इंडियर वायरलेस एक्ट और आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

मुंबई में है गैंग सरगना

तीनों से पूछताछ में पता चला कि अवैध टेलीफोन का संचालन मुंबई से हो रहा था। इनका सरगना मुंबई गोंडवी का रहने वाला आसिफ है। सारे उपकरण आसिफ मुंबई से भेजता था। आसिफ ने तीनों को ट्रेनिंग दी थी। जिससे वे अवैध टेली फोन एक्सचेंज चला रहे थे। मामले की तह तक जाने के लिए एटीएस ने बड़े पैमाने पर कार्रवाई शुरू कर दी है।

कई मोबाइल एप्लीकेशन का करते थे इस्तेमाल

पूछताछ में पता चला कि अवैध टेली फोन एक्सचेंज चलाने के लिए पुट्टी और टीएफटी, पीडी जैसे कई मोबाइल एप्लीकेशन का इस्तेमाल किया जा रहा था। उनके उपकरण इतने आधुनिक हैं कि जल्द कोई कार्रवाई कर पाना बहुत मुश्किल था।

आतंकी कार्रवाई से जोड़कर जांच शुरू

मामले की संवेदनशीलता देखते हुए एटीएस आतंकी कार्रवाई के नजरिए से भी जांच कर रही है। पकड़े गए लोगों से पूछताछ से मिली जानकारी पर अन्य शामिल लोगों तक पहुंचने की कवायद शुरू कर दी गई है। कुछ दिनों कानपुर में ऐसे ही एक्सचेंज पर कार्रवाई के बाद यहां के बारे में एटीएस को इनपुट मिला था।

यह मिले सामान

एटीएस ने मौके से 814 सिम कार्ड, दस सिम बॉक्स, तीन फाइबर कनेक्शन केबिल, तीन फाइबर कनेक्शन बॉक्स, तीन फाइबर स्ट्रीम बॉक्स, लैपटॉप, चार्जर और आठ मोबाइल बरामद किया गया है।